Katihar News: आदिवासी युवक की पिटाई पर बड़ा एक्शन, दोषी पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, 1 के खिलाफ FIR दर्ज
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2663137

Katihar News: आदिवासी युवक की पिटाई पर बड़ा एक्शन, दोषी पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, 1 के खिलाफ FIR दर्ज

Katihar News: बिहार के कटिहार में पुलिस द्वारा सड़क पर बेरहमी से आदिवासी युवक की पिटाई करने का मामला काफी गर्माया हुआ है. इस मामले में दोषी पुलिसकर्मी पर एफआईआर दर्ज किया गया है. इसके साथ ही एसपी ने सभी दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. 

आदिवासी युवक की पिटाई पर बड़ा एक्शन, दोषी पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, 1 के खिलाफ FIR दर्ज

Katihar News: बिहार के कटिहार जिले में पुलिस की क्रूरता का एक मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस द्वारा एक आदिवासी युवक को सड़क पर लिटाकर बेरहमी से पीटा गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुआ, जहां लोगों ने इस क्रूर पुलिसकर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. पुलिस द्वारा सड़क पर युवक की बेरहमी से पिटाई करने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के खिलाफ विरोध भी तेज हो गया है. जनता के दबाव और राजनीतिक आलोचनाओं के बाद कटिहार के पुलिस अधीक्षक एसपी (SP) वैभव शर्मा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. इसके अलावा इस मामले में एक पुलिसकर्मी के खिलाफ एफआईआर (FIR) भी दर्ज किया गया है. 

ये भी पढ़ें: बस चोरी का शक,नवादा में 2 युवकों की मॉब लिंचिंग,1 की मौत,दूसरा लड़ रहा जिंदगी की जंग

जनता की मांग- हो कड़ी सजा
पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी (DIG) प्रमोद कुमार मंडल ने इस मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी निर्दोष नागरिक के साथ ऐसा अमानवीय व्यवहार किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हालांकि, एफआईआर और निलंबन के बावजूद स्थानीय जनता और सामाजिक संगठनों का गुस्सा शांत नहीं हुआ है. 

ये भी पढ़ें: भूसा में छिपा रखा था हथियार, पुलिस पहुंची तो करने लगा फायरिंग, अब पहुंच गया अस्पताल

लोगों में आक्रोश 
इस मामले में लोगों का आक्रोश चरम पर है. लोग दोषी पुलिसकर्मियों को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटना फिर से किसा मासूम के साथ दोहराया न जाया. अब देखना होगा कि इस मामले में प्रशासन का अगला कदम क्या होता है. 

इनपुट - रंजन कुमार 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news