कैमूर में मंत्री जमा खान की यलगार, कहा- 'एकतरफा होगा 2025 का चुनाव'
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2663209

कैमूर में मंत्री जमा खान की यलगार, कहा- 'एकतरफा होगा 2025 का चुनाव'

कैमूर में मंत्री जमा खान ने कहा कि 2025 का चुनाव जाति-पाति के बजाय विकास के नाम पर होगा और जनता नीतीश सरकार को समर्थन देगी.

Minister Jama Khan statement in Kaimur said 2025 election will be one sided

कैमूर में बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान ने 2025 के विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि यह चुनाव जात-पात पर नहीं, बल्कि विकास के नाम पर लड़ा जाएगा. बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है, जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री ने कहा कि विपक्ष का काम सिर्फ आलोचना करना है, जबकि हमारी सरकार विकास के मुद्दे पर काम करती है.  

नीतीश कुमार की विकास नीति पर जनता का भरोसा
मंत्री जमा खान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि नीतीश सरकार ने बिहार के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं. उन्होंने कहा, "हमारी सरकार जात-पात की राजनीति नहीं करती, बल्कि पूरे बिहार को एक परिवार की तरह मानती है और सभी के लिए समान रूप से काम करती है." उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कभी किसी की आलोचना नहीं करते, बल्कि सिर्फ और सिर्फ जनता की भलाई के लिए काम करते हैं.

2025 का चुनाव होगा एकतरफा
मंत्री ने कहा कि बिहार की जनता अब समझ चुकी है कि चुनाव जाति-पाति के नाम पर नहीं, बल्कि विकास के नाम पर होगा. उन्होंने विश्वास जताया कि 2025 का विधानसभा चुनाव एनडीए के पक्ष में एकतरफा रहेगा. उन्होंने कहा कि "अगर हमने काम नहीं किया होता तो जनता हमें वोट नहीं देती, लेकिन हमने विकास किया है, इसलिए जनता हमें फिर से मौका देगी."

विकास कार्यों की समीक्षा और अधूरे कार्यों को पूरा करने का वादा  
मंत्री ने यह भी कहा कि अगर किसी भी क्षेत्र में कोई विकास कार्य अधूरा रह गया है, तो वह पूरा किया जाएगा. उन्होंने सभी समुदायों और पार्टी के लोगों से अपील की कि वे अपने क्षेत्रों में लंबित कार्यों की जानकारी दें, जिससे सरकार उन पर कार्रवाई कर सके. उन्होंने जनता से आग्रह किया कि अगर उन्हें लगता है कि सरकार ने उनके लिए काम किया है, तो वे एनडीए को समर्थन दें और बिहार के विकास में योगदान करें.

ये भी पढ़ें- दिलीप जायसवाल नहीं लिख पाए 'बिहार'! RJD ने कसा तंज तो BJP नेता ने ऐसे दिया जवाब

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news