Bihar News: जहानाबाद में नगर परिषद कार्यालय उस समय अखाड़े में तब्दील हो गया. जब साधारण बोर्ड की बैठक में वार्ड पार्षद आपस मे ही भीड़ गए और जमकर हंगामा करने लगे. हाथों में कुर्सियां उठा लिया और धक्का मुक्की करने लगे. देखते ही देखते नगर परिषद के सभा कक्ष रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. नगर परिषद अध्यक्ष और स्थानीय विधायक के सामने ही बैठक में मौजूद वार्ड पार्षद एक दूसरे से भिड़ गए और जमकर हंगामा किया. बात बिगड़ते देख मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से मामले को शांत कराया.
जहानाबाद में नगर परिषद कार्यालय उस समय अखाड़े में तब्दील हो गया. जब साधारण बोर्ड की बैठक में वार्ड पार्षद आपस मे ही भीड़ गए और जमकर हंगामा करने लगे. हाथों में कुर्सियां उठा लिया और धक्का मुक्की करने लगे. देखते ही देखते नगर परिषद के सभा कक्ष रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. नगर परिषद अध्यक्ष और स्थानीय विधायक के सामने ही बैठक में मौजूद वार्ड पार्षद एक दूसरे से भिड़ गए और जमकर हंगामा किया. बात बिगड़ते देख मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से मामले को शांत कराया.
दरअसल, नगर परिषद क्षेत्र के विकास योजनाओं की समीक्षा के लिए 24 फरवरी, 2025 दिन सोमवार को सभी वार्ड पार्षदों के साथ नगर परिषद अध्यक्ष रूपा देवी की अध्यक्षता में बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी और स्थानीय राजद विधायक सुदय यादव के साथ साथ जिले भर के 33 वार्ड पार्षद इस बैठक में शामिल हुए थे.
बैठक में विकास योजनाओं पर चर्चा के दौरान वार्ड 31 के पार्षद सह वार्ड पार्षद संघ के अध्यक्ष संजय कुमार संबोधन कर रहे थे. तभी वार्ड 15 के पार्षद शैलेश कुमार ने पीछे से दलाल कह दिया. जिसके बाद उपस्थित पार्षद भड़क गए और हाथों के कुर्सियां उठा कर धक्का मुक्की करने लगे. हंगामा देख नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मौके से भाग निकले. पूरे सदन के अंदर तना तनी के माहौल में मुख्य और उपमुख्य पार्षद एक दूसरे को समझते रहे, लेकिन लोग समझने को तैयार नहीं थे.
आखिरकार पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद माहौल शांत हुआ. हंगामे के बाद नगर परिषद के साधारण बोर्ड की बैठक को स्थगित कर दिया गया. वार्ड पार्षद संघ के अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पिछली बैठक की प्रोसेडिंग पर सवाल उठाया जा रहा था. पिछले बैठक में छूटे योजनाओं को लाने की बात कही गई थी. लेकिन इस पर कहीं से कोई चर्चा नहीं हुई. अभी संबोधन चल ही रहा था कि वार्ड 15 के पार्षद शैलेश कुमार मुझे दलाल कह कर संबोधित किया गया यह संवैधानिक भाषा नहीं है. मैं न तो किसी की दलाली करता हूं और नहीं मुझ पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप है.
कार्यपालक पदाधिकारी दीनानाथ सिंह ने कहा कि योजनाओं में विलंब होता है. किसी भी योजना को कई प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ता है. लेकिन कुछ वार्ड पार्षद इस बात को समझे बिना आरोप प्रत्यारोप लगाने लगते हैं. हालांकि नगर बोर्ड की बैठक में हंगामे की उम्मीद पहले से ही लगाई जा रही थी. इसके लिए पहले से ही कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा बैठक के दौरान सुरक्षा बल की तैनाती की मांग की गई थी.
जहानाबाद से मुकेश कुमार की रिपोर्ट
ट्रेन्डिंग फोटोज़