Bihar News: मोतिहारी एसपी ने बनाया क्राइम हेल्प डेस्क, केस में कितना हुआ है काम अब जानना हुआ आसान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2536901

Bihar News: मोतिहारी एसपी ने बनाया क्राइम हेल्प डेस्क, केस में कितना हुआ है काम अब जानना हुआ आसान

Bihar News: मोतिहारी एसपी ने किसी केस जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए क्राइम हेल्प डेस्क की शुरुआत की है. इससे लोगों के अपने केस संबंधित जानकारी लेने में काफी सहूलियत होगी.

मोतिहारी एसपी

मोतिहारी: मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात पब्लिक फ्रेंडली पुलिसिंग के लिए हर रोज नए नए पहल कर रहे है. मोतिहारी बिहार का पहला ऐसा जिला बन गया है जहां पर क्राइम हेल्प डेस्क की शुरुआत की गई है. शादी विवाह में पुलिस की व्यवस्था ,छठ पूजा के दौरान पुलिस बस से मुफ्त बस सेवा, थाना पर दिए गए आवेदन की रिसीविंग देने की व्यवस्था के बाद अब एफआईआर के प्रगति के विषय में तमाम जानकारी देने की व्यवस्था की गई है. इस बार मोतिहारी एसपी ने पीड़ित को सुलभ एवं निःशुल्क जानकारी उपलब्ध कराने के लिए क्राइम हेल्प डेस्क का गठन किया है.

यह क्राइम हेल्प डेस्क एसपी मोतिहारी के कार्यालय में कार्य करेगा. कोई भी पीड़ित जब थाना में प्राथमिकी दर्ज कराता है तो उंसके बाद की स्थित उसे पता नहीं चलती है. कई बार थाना एवं आईओ के चक्कर लगाने के बाद भी दर्ज प्राथमिकी के प्रगति की जानकारी पीड़ित को नहीं मिल पाती है. जिसको देखते हुए मोतिहारी एसपी ने एसपी कार्यालय में क्राइम हेल्प डेस्क बनाया है. जहां पर कोई भी पीड़ित दर्ज प्राथमिकी में जांच एवं गिरफ्तारी की जानकारी प्राप्त कर सकता है. ये जानकारी दो माध्यम से प्राप्त कर सकते है. पहला हेल्प डेस्क पहुंचकर प्रपत्र भरकर देने से 1 घंटे के अंदर जानकारी मिल जाएगी. दूसरा तरीका है प्रपत्र भरकर आवेदन में दर्ज मोबाइल नम्बर के माध्यम से हेल्प डेस्क नम्बर 9470248818 पर भेजने से सारी जानकारी व्हाट्सएप पर मिल जाएगी.

ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: टीम इंडिया नहीं जाएगी पाकिस्तान तो तेजस्वी ने दिखाई पड़ोसियों के लिए हमदर्दी

एसपी की क्राइम हेल्प डेस्क गठन से मोतिहारी के लोगों में काफी खुशी है. लोग मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात के इस पहल की खूब तारीफ कर रहे है. कल तक जिन लोगों को अपने एफआईआर की जानकरी लेने के लिए थाना से लेकर दलालों के आगे पीछे घूमना पड़ता था. अब उनको इन तमाम परेशानियों से निजात मिल जाएगा. एसपी के क्राइम हेल्प डेस्क से कई लोगों की दुकान जरूर बंद हो जाएगी. जो भोले भाले लोगों को जानकारी देने के नाम पर पैसे की उगाही कर लिया करते थे. एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि हेल्प डेस्क से पीड़ित को सही और सुलभ जानकारी आसानी से मिल पाएगी. आगे क्राइम हेल्प डेस्क का विस्तार करते हुए डीएसपी एवं सर्किल इंस्पेक्टर के कार्यालय में भी स्थापित किया जाएगा.

इनपुट- पंकज कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news