Bihar News: बिहार के बेगूसराय में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां पुलिस ने एक गोली मारकर हत्या के मामले को सड़क हादसे में बदल दिया.
Trending Photos
बेगूसराय: बेगूसराय में एक बार फिर पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां जिला परिषद शिवचंद्र महतो के मौत के मामले में का नया मोड़ आया है. जिला परिषद सदस्य शिवचंद्र महतो की मौत सड़क दुर्घटना में नहीं बल्कि अपराधियों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी थी. वहीं इस मामले को पुलिस ने सड़क दुर्घटना करार देकर पोस्टमार्टम करा कर शव को परिजनों को सौंप दिया. जब परिजन के द्वारा सिमरिया में दाह संस्कार करने के लिए शव को ले गया तो देखा कि शरीर में गोली का निशान है.
आनन फानन में फिर से शव को पोस्टमार्टम करने के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल लाया गया. इस दौरान लोगों ने बताया कि पुलिस और डॉक्टर की लापरवाही सामने आई है. जहां सही तरीके से पोस्टमार्टम नहीं किया गया. पुलिस ने हत्या के मामले को सड़क दुर्घटना बना दिया है. उन्होंने बताया कि अपराधी और पुलिस के गठजोड़ के कारण आनन फानन में रात में ही पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को शव सौंप दिया गया. बता दें कि शुक्रवार की रात तकरीबन 9:00 बजे तेघरा थाना क्षेत्र के ही पिढौली के पास जिला परिषद सदस्य शिवचंद्र महतो की मौत हो गई थी. आनन फानन में पुलिस ने शव को उठाकर सड़क दुर्घटना करार देकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय लाया. जहां रात में ही पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.
इस घटना के संबंध में परिजनों बताया है कि शिवचंद्र महतो जिला परिषद क्षेत्र संख्या 18 के जिला परिषद सदस्य थे और बीती रात को अपनी मोटरसाइकिल से सवार होकर घर जा रहे थे. तभी अज्ञात अपराधियों से हत्या कर दी. हत्या करने के बाद शव को सड़क पर छोड़ दिया. जिससे सड़क दुर्घटना स्वरूप दिया गया. इस घटना के संबंध में मृतक के पुत्र बताया कि पुलिस और अपराधी की गठजोड़ के कारण मेरे पिता की गोली मारकर हत्या की गई है. उन्होंने बताया कि अपराधियों के द्वारा ही उनकी गोली मारकर हत्या की गई थी. हत्या करने के बाद शव को जब पोस्टमार्टम करने के लिए लाया गया तो पोस्टमार्टम भी सही तरीके से नहीं की गई और जैसे तैसे पोस्टमार्टम कराकर शव सौंप दिया गया.
बेटे ने बताया कि इसमें डॉक्टर पुलिस सभी की लापरवाही है. इस दौरान लोगों ने बताया है कि ऐसे पुलिस पदाधिकारी और डॉक्टर पर कार्रवाई होनी चाहिए. इस घटना के संबंध में बेगूसराय के सिविल सर्जन डॉक्टर प्रमोद कुमार ने बताया है कि फिर से पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है. उन्होंने कहा कि टीम गठित कर फिर से पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. जो इसमें दोषी पाए जाएंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी. बताया जा रहा है कि शिवचंद्र महतो जिला परिषद क्षेत्र संख्या 18 के जिला परिषद सदस्य के रूप में कार्यरत थे और वह वर्तमान में जन स्वराज पार्टी के राज कार्यकारिणी सदस्य थे. मृतक जिला परिषद सदस्य शिव चंद्र महतो फुलवरिया थाना क्षेत्र के धनकौल गांव के रहने वाले थे.
इनपुट- जितेन्द्र कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!