रिज्यूमे की जरूरत नहीं, कॉलेज मायने नहीं रखता, बेंगलुरू की कंपनी का अनोखा ऑफर, 40 लाख रुपये देगी सैलरी
Advertisement
trendingNow12662898

रिज्यूमे की जरूरत नहीं, कॉलेज मायने नहीं रखता, बेंगलुरू की कंपनी का अनोखा ऑफर, 40 लाख रुपये देगी सैलरी


Bengaluru Company Job Offer: बेंगलुरु की एक कंपनी ने सोशल मीडिया पर जॉब पोस्ट किया है. इंटरनेट पर अपनी अपनी अनोखी डिमांड के कारण ये पोस्ट काफी वायरल हो रहा है.   

रिज्यूमे की जरूरत नहीं, कॉलेज मायने नहीं रखता, बेंगलुरू की कंपनी का अनोखा ऑफर, 40 लाख रुपये देगी सैलरी

Bengaluru Company Job Offer: कोई भी कंपनी अपने ऑफिस में कर्मचारियों को हायर करने के लिए सबसे पहले उसका CV और एजुकेशन क्वालिफिकेशन पूछती है, हालांकि बेंगलुरु की एक कंपनी को बिल्कुल फर्क नहीं पड़ता कि आपने किस संस्थान में पढ़ा है और आपका रिज्यूमे क्या है. ये कंपनी एक फुल स्टैक इंजीनियर की तलाश कर रही है. और हां इसे आपके रिज्यूमे की तो बिल्कुल भी जरूरत नहीं है. 

ये भी पढ़ें- सुरंग के अंदर से नहीं आ रही कोई आवाज, अनहोनी की आशंका, तेलंगाना सुरंग रेस्क्यू में ये है सबसे बड़ी चुनौती

कंपनी का ऑफर 
कंपनी इंसानों के लिए एक रियल टाइम AI बनाने के लिए एक क्रैक्ड फुल टाइम स्टैक इंजीनियर की तलाश कर रही है. कंपनी इसके लिए सालाना 40 लाख रुपये का पैकेज दे रही है. इस जॉब के लिए बिना किसी एक्सपीरियंस से लेकर 2 साल के एक्सपीरियंस वाले फ्रेशर्स अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको बस 100 शब्दों में अपना परिचय देना होगा और अपना सबसे अच्छा काम दिखाना होगा. इसको लेकर एक सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो रहा है. 

पोस्ट हुआ वायरल 
कंपनी के फाउंडर सुदर्शन कामथ ने 'X' पर लिखा,' हम एक smallest.ai पर एक क्रैक्ड फुल टाइम स्टैक इंजीनियर की तलाश कर रहे हैं. यह एक कैलिफोर्निया बेस्ड सॉफ्टवेयर कंपनी है. यह इंसानों के लिए रियल टाइम AI बना रही है. इसमें CTC 40 LPA, सैलरी बेस 15-25 LPA और सैलरी ESOPs 10-15 LPA होगी. कंपनी की लोकेशन बेंगलुरु ( इंदिरानगर) है. अनुभव 0-2 साल. हफ्ते में 5 दिन ऑफिस से काम होगा. कॉलेज से फर्क नहीं पड़ता और रिज्यूम की जरूरत नहीं है.'

कमाथ ने लिखा की इच्छुक लोग 100 शब्दों में अपना परिचय और अपने बेस्ट काम को info@smallest.ai.पर ईमेल कर दें. 

ये भी पढ़ें- खाने के पड़े लाले, टूथपेस्ट खाकर बचाई जान...10 दिन के लिए बर्फ में खोए शख्स की दर्दनाक कहानी

लोगों का रिएक्शन 
जॉब पोस्टिंग को लेकर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक इंटरनेट यूजर ने लिखा कि 'X'अब लिंक्डइन बन चुका है. दूसरे ने लिखा बायोडाटा से ज्यादा जरूरी स्किल है. वहीं एक तीसरे यूजर ने लिखा,' अद्भुत! भविष्य में अब इसी तरह से भर्तियां होंगी, हालांकि एक यूजन ने इस सैलरी पैकेज को लेकर कहा कि यह केवल आधा ही आकर्षक है. कंपनी का ये जॉब पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.   

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news