Aryan Rescue: 50 घंटे से 150 फुट नीचे बोरवेल में फंसा आर्यन, अब तक क्यों नहीं निकल पाया; कहां आ रही मुसीबत?
Advertisement
trendingNow12553604

Aryan Rescue: 50 घंटे से 150 फुट नीचे बोरवेल में फंसा आर्यन, अब तक क्यों नहीं निकल पाया; कहां आ रही मुसीबत?

Aryan Rescue: राजस्थान के दौसा में सोमवार (10 दिसंबर) को दोपहर बाद करीब 3:30 बजे आर्यन नाम का लड़का खेलते समय बोरवेल में गिर गया था. तभी से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. मासूम 160 फीट गहरे बोरवेल में करीब 150 फीट पर अटका हुआ है.

Aryan Rescue: 50 घंटे से 150 फुट नीचे बोरवेल में फंसा आर्यन, अब तक क्यों नहीं निकल पाया; कहां आ रही मुसीबत?

Dausa Aryan Rescue Operation: राजजस्थान के दौसा में बोरवेल में गिरे 5 साल के आर्यन को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है. इस ऑपरेशन को 50 घंटे से ज्यादा का वक्त बीत गया है, लेकिन अभी तक आर्यन को बाहर नहीं निकाला जा सका है, सोमवार को 150 फीट नीचे बोरवेल में गिरे आर्यन को निकालने के लिए बोरवेल के बगल में टनल बनाई जा रही है. पहले अंब्रेला तकनीक से आर्यन को बाहर निकालने के लगातार प्रयास किए गए, लेकिन यह सफल नहीं रहा. इसके बाद अब इंपाइलिंग मशीन मंगवा कर टनल बनाई जा रही है, इसके माध्यम से आर्यन को बाहर निकला जाएगा.

110 फीट तक हो चुकी है खुदाई

आर्यन बोरवेल में करीब 150 फुट की गहराई पर फंसा हुआ है. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) ने बचाव अभियान के तहत बोरवेल के समानांतर जमीन खोदी है. एनडीआरएफ के कमांडेंट योगेश कुमार ने बताया कि ड्रिलिंग मशीनों ने 110 फुट तक खुदाई की जा चुकी है और खुदाई का काम जारी है. उन्होंने कहा, 'फिर हम क्षैतिज रूप से बोरवेल में बच्चे के पास पहुंचेंगे.'

एनडीआरएफ के सामने क्या है चुनौती?

एनडीआरएफ के कमांडेंट योगेश कुमार ने बताया, 'चुनौती यह है कि हम 150 फुट तक जा सकते हैं, उससे आगे नहीं. एनडीआरएफ बचावकर्मी बच्चे को बचाने के लिए सुरक्षात्मक उपकरणों के साथ नीचे जाएंगे.' कमांडेंट ने बताया कि इलाके में पानी का स्तर 160 फुट हो सकता है, इसलिए इलाके में सबमर्सिबल पंप शुरू कर दिए गए हैं, ताकि बचाव में भूमिगत जल स्तर चुनौती न बने. उन्होंने आगे बताया कि जमीन के अंदर भाप होने के कारण टीम को बोरवेल में उतारे गए कैमरे से बच्चे की गतिविधियां दर्ज करने में दिक्कत आ रही है.

3-4 घंटे का लग सकता है समय

आर्यन को बचाने के लिए ऑपरेशन कार्ययुद्ध स्तर पर जारी है. जानकारी के अनुसार, आर्यन को बोरवेल से बाहर निकलने में अभी 3 से 4 घंटे का समय और लग सकता है. दौसा जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने बताया कि लगभग रात को 3:30 बजे के आसपास पीलिंग मशीन लगाकर बोरवेल के नजदीक खुदाई का काम शुरू कर दिया था.

अभी कैसी है आर्यन की हालत?

जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने कहा कि बच्चा बेहोशी की अवस्था में नजर आ रहा है. बच्चे की सीसीटीवी के जरिए निगरानी की जा रही है. आर्यन के बाहर आने के बाद ही उसके स्वास्थ्य के बारे में कुछ कह पाना संभव हो पाएगा. दरअसल, सोमवार (10 दिसंबर) को दोपहर बाद करीब 3:30 बजे आर्यन नाम का लड़का खेलते समय बोरवेल में गिर गया था. तभी से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. मासूम 160 फीट गहरे बोरवेल में करीब 150 फीट पर अटका हुआ है. बोरवेल के पास खुदाई कर बच्चे तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है, जिसके लिए कई जेसीबी मशीनों और ट्रैक्टर की मदद ली जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, जगदीश मीणा की पत्नी खेत में बनी टंकी पर नहा रही थी. इसी दौरान आर्यन वहां खेल रहा था. तभी वो अचानक से बोरवेल में गिर गया. इसके बाद शोर मचाकर मां ने आसपास के लोगों और पुलिस को इस घटना के बारे में सूचित किया था. इसके बाद मौके पर जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार, लालसोट एएसपी दिनेश अग्रवाल, विधायक दीनदयाल बैरवा, एसडीएम यशवंत मीणा, नांगल राजावतान डीएसपी चारुल गुप्ता, थाना प्रभारी मालीराम सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे थे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराया था.
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी भाषा और आईएएनएस)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news