Gurcharan Singh: टीवी के मशहूर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से फेमस हुए एक्टर गुरुचरण सिंह पिछले काफी समय से किसी न किसी वजह से सुर्खियों में हैं. हाल ही में उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में ये खुलासा किया कि कैसे उन्होंने शो को कई साल दिए बावजूद इसके उनको अनप्रोफशनल कहा जा रहा है.
Trending Photos
Gurcharan Singh On Called Unprofessional: टीवी के सबसे ज्यादा देखे और पसंद किए जाने वाले शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में रोशन सोढ़ी का किरदार निभाने वाले गुरुचरण सिंह इन दिनों फिर से सुर्खियों में बने हुए हैं. कुछ समय पहले उनकी तबीयत इतनी खराब हो गई थी कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. अब उनकी सेहत पूरी तरह ठीक है और वे फिर से टीवी पर वापसी करना चाहते हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर फैली अफवाहों पर बात की.
उन्होंने कहा कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में उनके अनप्रोफेशनल होने की बातें लिखी गईं, जिसने उनको बेहद दुख पहुंचाया है. उन्होंने बताया कि उन्होंने शो को 13-14 साल दिए और पूरी मेहनत से काम किया. यहां तक कि जब वो गंभीर रूप से बीमार थे और अस्पताल में भर्ती थे, तब भी उन्होंने अपनी जिम्मेदारी निभाई. ऐसे में उनके बारे में गलत बातें लिखना तकलीफदेह है. गुरुचरण ने आगे बताया कि ऐसी नेगेटिव खबरों से बाहर आने में स्पिरिचुअलिटी ने उनकी बहुत मदद की.
अनप्रोफेशनल कहे जाने से हैं परेशान
उन्होंने जब खबर पढ़ी, तो सबसे पहले शो के क्रिएटिव हेड सोहेल से संपर्क किया और पूछा कि क्या उनके साथ ऐसा कुछ हुआ था. सोहेल ने इसे गलत बताते हुए कहा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ. इसके बाद गुरुचरण ने उनसे एक लाइव सेशन करने को कहा, जिसमें ये साफ किया जा सके कि वो एक प्रोफेशनल एक्टर हैं. सोहेल इसके लिए तैयार हो गए और दोनों ने एक लाइव वीडियो के जरिए सच को सबके सामने रखा. गुरुचरण ने ये भी कहा कि उनके लिए काम ही पूजा है और किसी के बारे में झूठी बातें फैलाना गलत है.
स्पैम कॉल्स से परेशान हुईं मीरा कपूर! इंस्टाग्राम पर शेयर किया नोट, मांगी मदद
पिछले साल हो गए थे लापता
कुछ महीनों पहले गुरुचरण सिंह तब सुर्खियों में आए थे, जब उनकी लापता होने की खबर सामने आई थी. वे 22 अप्रैल, 2024 को दिल्ली से मुंबई के लिए निकले थे, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उनका फोन स्विच ऑफ हो गया. जब परिवार को उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया, तो उनके पिता ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई. इस खबर ने उनके फैंस और दोस्तों को काफी चिंता में डाल दिया था. तीन हफ्ते बाद अचानक गुरुचरण खुद घर लौट आए और उन्होंने पुलिस को बताया कि वे आध्यात्म की खोज में निकले थे.
12 साल कर किया TMKOC में काम
हालांकि, उन्होंने इस दौरान कहां-कहां सफर किया, इसकी ज्यादा जानकारी नहीं दी. बता दें, गुरुचरण सिंह ने 2008 से 2020 तक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाया. उनका किरदार एक मस्ती भरा इंसान था, जिसे पार्टी करना और दोस्तों के साथ समय बिताना बहुत पसंद था. उनकी हाजिर जवाबी और कॉमिक टाइमिंग को दर्शकों ने खूब पसंद किया. 2020 में उन्होंने शो छोड़ दिया और उनकी जगह बलविंदर सिंह सूरी ने ली. हालांकि, उनके फैंस अब भी उन्हें शो में उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.