Hina Khan Health Update: स्टेज थ्री कैंसर से जूझ रहीं हिना खान के फैंस के लिए गुड न्यूज है. एक्ट्रेस हाल ही में एक इवेंट में स्पॉट हुईं. इस दौरान जब एक्ट्रेस उनके कैंसर ट्रीटमेंट में चल रही कीमो थेरेपी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने ऐसा जवाब दिया जिसने पढ़ने के बाद आप भी खुश हो जाएंगे. एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. साथ ही फैंस उनके जल्द रिकवरी की दुआ कर रहे हैं.
हो गए सारे कीमो और सर्जरी
हिना खान हाल ही में बिग इंपेक्ट अवॉर्ड में पहुंचीं. इस दौरान एक फोटोग्राफर ने एक्ट्रेस उनकी सेहत को लेकर उनके सवाल पूछा. उनके पूछा गया कि आपका लास्ट कीमो हो गया है. इस सवाल का मुस्कुराते हुए हिना ने जवाब दिया उसने उनके फैंस में फिर से जान फूंक दी. एक्ट्रेस ने कहा- 'नहीं लास्ट कीमो नहीं. मेरे सारे कीमो हो गए हैं और सारी सर्जरी भी हो गई हैं. मैं इस वक्त दूसरा ट्रीटमेंट करवा रही हूं. जो इम्यूनोथेरेपी है. सब कुछ अच्छा है.' हिना खान का ये जवाब उनके फैंस के लिए किसी गुड न्यूज से कम नहीं है. जो उनकी अच्छी सेहत की लगातार दुआ कर रहे हैं.'
क्या होता है इम्यूनोथेरेपी ?
दरअसल, इम्यूनोथेरेपी कैंसर के इलाज का एक तरीका है. इसे इम्यूनो-ऑन्कोजी भी कहा जाता है. ये कैंसर कोशिकाओं को पहचानने और उन पर हमला करने में मदद करती है.
कैंसर के लक्षण को किया था इग्नोर
कुछ दिन पहले हिना खान का एक बयान खूब वायरल हुआ था. इस बयान में एक्ट्रेस ने बताया था कि शूटिंग के दौरान इन्होंने कैंसर के लक्षण को इग्नोर किया था. एक्ट्रेस ने कहा कि 'मुझे ऐसा फील हो रहा था कि कुछ तो गड़बड़ है. लेकिन मैं शूटिंग छोड़कर अपनी जांच नहीं करवा चाह रही थी. क्योंकि नहीं लगा कि कुछ सीरियस है. मैंने मान लिया था कि ये एक मामूली इंफेक्शन है और मैंने टेस्ट करवाने से मना कर दिया था. एक्ट्रेस ने कहा कि कई बार आप जिम्मेदारियों के चक्कर में से लक्षणों को इग्नोर कर देते हैं. लेकिन ऐसा करना गंभीर परिणाम दे सकता है.'
जून 2024 में किया था कैंसर का खुलासा
हिना खान ने साल 2024 में स्टेज थ्री ब्रेस्ट कैंसर का खुलासा किया था. एक्ट्रेस ने फैंस को ये बात इंस्टाग्राम पोस्ट करके बताई थी. जिसके बाद से ये खबर आग की तरह फैली और एक्ट्रेस ने अपना इलाज करवाना शुरू कर दिया. हिना खान ने कैंसर के अब तक के इलाज की एक-एक झलक फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की. जिसमें ना केवल उनके परिवार, बॉयफ्रेंड रॉकी बल्कि सेलेब्स के अलावा उनके फैंस ने भी इस सफर में उनका साथ दिया.