गोविंदा-सुनीता के बाद एक और शॉकिंग खबर, अमन वर्मा-वंदना लालवानी के तलाक की खबरें तेज, निभा चुके अमिताभ बच्चन के बेटे का रोल
Advertisement
trendingNow12661705

गोविंदा-सुनीता के बाद एक और शॉकिंग खबर, अमन वर्मा-वंदना लालवानी के तलाक की खबरें तेज, निभा चुके अमिताभ बच्चन के बेटे का रोल

Govinda-Sunita Ahuja के तलाक की खबरों के बीच एक और शॉकिंग खबर है. रिपोर्ट्स की मानें तो अमन वर्मा और वंदना लालवानी शादी के 9 साल बाद अलग होने जा रहे हैं. खबर तो ये भी है कि दोनों ने तलाक की अर्जी दे दी है.

 

अमन वर्मा और वंदना लालवानी

Aman Verma Vandana Lalvani Divorce Rumors: गोविंदा और सुनीता अहूजा की शादी की तलाक की खबर के बाद अब बॉलीवुड से एक और हैरान करने वाली खबर है. रिपोर्ट्स की मानें तो कई टेलीविजन शोज और फिल्मों में नजर आ चुके एक्टर अमन वर्मा की शादी भी टूटने के कगार पर पहुंच गई है. खबरों की मानें तो अमन वर्मा और वंदना लालवानी शादी के 9 साल बाद अलग होने का फैसला लिया है. हालांकि ये सिर्फ रिपोर्ट्स है कुछ भी कंफर्म नहीं हुआ है.

दोनों के बीच अनबन

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक करीबी सूत्रों की मानें तो ये कपल ने तलाक की खबर के ऊपर ठप्पा लगा दिया है. रिपोर्ट की मानें तो दोनों के बीच लंबे वक्त से रिश्ते में परेशानियां चल रही थीं. दोनों ने रिश्ते को बचाने की काफी कोशिश भी की. लेकिन ऐसा ना हो सका. अमन और वंदना ने अपने परिवार को आगे बढ़ाने का भी सोचा. ताकि दोनों का रिश्ता और मजबूत हो सके. लेकिन दोनों के रिश्ते में फासला इतना ज्यादा बढ़ा गया था कि आखिरकार तलाक लेने का रास्ता चुना.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aman Yatan Verma (@amanyatanverma)

 

नहीं बचा पाए रिश्ता

खबरों की मानें तो दोनों ने जब रिश्ते को बचाने के लिए तमाम कोशिशें कर लीं. बावजूद इसके रिश्ता बचाने में असफल हुए तो आखिर कपल ने तलाक के लिए अर्जी दे दी है. लेकिन तलाक की खबरों पर दोनों ने अभी तक रिएक्ट नहीं किया है. खास बात है कि सोशल मीडिया पर ना तो अमन और ना ही वाइफ वंदना ने एक दूसरे के साथ लंबे वक्त से कोई भी फोटो शेयर नहीं की है. जिससे इन खबरों को और जोर मिल रहा है.

 

20 साल पुरानी ऐसी वाहियात फिल्म, शुरू से आखिर तक भरे पड़े हैं बोल्ड सीन्स,कहानी देख भड़क गए थे दर्शक, बैन करने पर अड़ गए थे लोग

 

ऐसे शुरू हुई थी लव स्टोरी

अमन वर्मा और वंदना लालवानी की पहली मुलाकात 'हमने ली है शपथ' सीरियल के सेट पर साल 2014 में हुई थी. मुलाकात के एक साल के अंदर ही दोनों ने 2015 में सगाई कर ली. जिसके बाद 2016 में शादी के बंधन में बंध गए. 53 साल के अमन वर्मा आखिरी बार फिल्म 'द यूपी फाइल्स' में नजर आए थे. इसके साथ ही टीवी शो Mishri भी किया. आपको बता दें. अमन वर्मा के करियर में टर्निंग प्वाइंट 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' सीरियल बना था. इस शो में अमन ने अनुपम कपाड़िया का रोल निभाया था. जो घर-घर की पहचान बन गए थे. इसके साथ ही 'बागबान' फिल्म में अमिताभ बच्चन के ऑन स्क्रीन बेटे का रोल प्ले किया था.

 

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

 

 

 

 

 

 

 

Trending news