कौन हैं मिशेल ट्रेचेनबर्ग? 'गॉसिप गर्ल' स्टार, जिन्होंने महज 39 की उम्र में ही दुनिया को कह दिया अलविदा
Advertisement
trendingNow12662915

कौन हैं मिशेल ट्रेचेनबर्ग? 'गॉसिप गर्ल' स्टार, जिन्होंने महज 39 की उम्र में ही दुनिया को कह दिया अलविदा

Michelle Trachtenberg Death: 'गॉसिप गर्ल' और 'बफी द वैम्पायर स्लेयर' जैसी फिल्मों में अपने दमदार किरदार से फैंस के बीच फेमस हुईं हॉलीवुड एक्ट्रेस मिशेल ट्रेचेनबर्ग ने 39 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. उनकी मौत की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है. 

Michelle Trachtenberg Passed Away

Michelle Trachtenberg Passed Away: हॉलीवुड एक्ट्रेस मिशेल ट्रेचेनबर्ग, जो 'गॉसिप गर्ल' में जॉर्जिना स्पार्क्स और 'बफी द वैम्पायर स्लेयर' में डॉन समर्स के किरदारों के लिए जानी जाती थीं, अब हमारे बीच नहीं रहीं. 39 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार सुबह न्यूयॉर्क सिटी में उनके अपार्टमेंट में उनकी मां ने उन्हें अनकॉन्शियस स्टेट में पाया. इसके बाद मैनहटन पुलिस को बुलाया गया, जिन्होंने ने पुष्टि की कि जब वे मौके पर पहुंचे, तो उन्हें अनकॉन्शियस पाया गया.

पुलिस ने पुष्टि की कि घटनास्थल पर ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था. हालांकि, उनकी मौत को अभी संदिग्ध नहीं माना जा रहा है. उनके परिवार ने बीबीसी को दिए गए आधिकारिक बयान में इस दुखद खबर की पुष्टि की. बयान में कहा गया, 'बहुत दुख के साथ हम मिशेल ट्रेचेनबर्ग के निधन की जानकारी दे रहे हैं. परिवार इस मुश्किल समय में प्राइवेसी की अपील करता है'.

शुरुआती जिंदगी और परिवार

मिशेल ट्रेचेनबर्ग का जन्म 11 अक्टूबर, 1985 को न्यूयॉर्क में हुआ था. वे यहूदी प्रवासी परिवार से थीं, जहां उनके पिता जर्मनी और उनकी मां रूस से थीं. 2013 में उनकी मां ने एक भूमिका के लिए उन्हें रूसी भाषा सिखाने में मदद की थी. उनके दादा-दादी इसराइल में रहते हैं. उन्होंने अपना बचपन ब्रुकलिन के शीप्सहेड बे इलाके में बिताया और अपनी बड़ी बहन आइरीन के साथ पली-बढ़ी. उन्होंने 'द बे एकेडमी फॉर द आर्ट्स एंड साइंसेज' से पढ़ाई की और बाद में लॉस एंजेलिस चली गईं, जहां उन्होंने 'नोट्रे डेम हाई स्कूल' से अपनी पढ़ाई पूरी की.

21 करोड़ के इयररिंग्स, 2 करोड़ की अंगूठी.. महारानी जैसी जिंदगी जीती है ये 42 साल की हसीना, नेटवर्थ तो उड़ा ही देगी होश

मिशेल ट्रेचेनबर्ग का करियर 

मिशेल ने अपने करियर की शुरुआत 1996 में की थी. उन्होंने फिल्म 'हैरिएट द स्पाई' में लीड रोल प्ले किया था. इस फिल्म ने उन्हें बच्चों के बीच काफी फेमस कर दिया था. इसके बाद उन्होंने 'यूरोट्रिप', '17 अगेन' और 'आइस प्रिंसेस' जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया. 2001 में, उन्होंने 'डिस्कवरी चैनल' के शो 'ट्रुथ ऑर स्केयर' को होस्ट किया और इसके लिए उन्हें 'डे टाइम एमी अवॉर्ड' के लिए नॉमिनेट हुईं. 

साथ ही उन्होंने 'सिक्स फीट अंडर', 'वीड्स' और 'गॉसिप गर्ल' जैसी मशहूर टीवी सीरीज में भी नजर आईं. 'गॉसिप गर्ल' में उनके किरदार, जिसमें वो एक चालाक और तेज दिमाग वाली लड़की बनी थीं, दर्शकों को बेहद पसंद आया. इस किरदार के लिए उन्हें 2012 में 'टीन च्वाइस अवॉर्ड' के लिए नॉमिनेट किया गया था. 2009 में एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, 'बुरे किरदार निभाना हमेशा मजेदार होता है. मुझे ये देखना अच्छा लगता है कि लोग कैसी प्रतिक्रिया देते हैं'.

2021 में आई 'गॉसिप गर्ल' की नई सीरीज में भी उन्होंने अपनी पुरानी भूमिका निभाई थी. इसके अलावा, वे फॉल आउट बॉय के गाने 'दिस एंट ए सीन, इट्स एन आर्म्स रेस' के म्यूजिक वीडियो में भी नजर आई थीं. उनके फैंस उनको बेहद पसंद करते थे और बेहद प्यार भी करते हैं. उनकी काफी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. 

उनकी आखिरी पोस्ट

मिशेल ट्रेचेनबर्ग की आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जो उन्होंने 19 फरवरी को शेयर की थी. अपने निधन से एक हफ्ते पहले. ये उनकी एक पुरानी फोटो थी, जिसको शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा था, 'वे 'नॉटी टिंकरबेल' जैसी दिखना चाहती थीं'. मिशेल ट्रेचेनबर्ग ने अपने शानदार अभिनय से दुनिया भर में फैंस का दिल जीता और उनकी यादें हमेशा जिंदा रहेंगी. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news