The Bhootnii Trailer Video: इन दिनों दर्शकों में हॉरर फिल्में देखने का क्रेज ज्यादा देखने को मिल रहा है. ऐसे में संजय दत्त और मौनी रॉय की हॉरर मूवी 'द भूतनी' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हुआ है, जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है.
Trending Photos
The Bhootni Trailer Video: बॉलीवुड में मुन्ना भाई और खलनायक जैसी सुपरहिट फिल्में देने के बाद एक्टर संजय दत्त एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. इस बार दर्शकों को संजय दत्त का एक अलग ही अंदाज देखने को मिलेगा. पूरे देश में आज महाशिवरात्रि की धूम है, तो वहीं एक्टर संजय दत्त और एक्ट्रेस मौनी रॉय की मोस्ट अवेटेड हॉरर कॉमेडी फिल्म 'द भूतनी' का ट्रेलर रिलीज हुआ है.
नेगेटिव रोल में दिखेंगी मौनी रॉय
इस फिल्म में पलक तिवारी और सनी सिंह भी लीड रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म में एक्ट्रेस मौनी रॉय नेगेटिव रोल में नजर आ रही हैं और संजय दत्त एक विच हंटर का रोल निभाते नजर आ रहे हैं. ये फिल्म रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है. फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत एक श्लोक से होती है, जिसमें संजय दत्त की आवाज सुनाई देती है. ये ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. ट्रेलर में संजय दत्त की पीछे से आवाज आती है, जिसमें वे बोलते हैं कि 'गीता में लिखा है आत्मा अजर है, अमर है, शरीर के नष्ट होने पर ही उसका नाश नहीं होता और ऐसी आत्मा अगर किसी चाहत से जुड़ जाए तो मोहब्बत से जुड़ जाए.'
इस दिन फिल्म होगी रिलीज
'द भूतनी' फिल्म में श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी सनी सिंह के अपोजिट नजर आ रही हैं. इस फिल्म को सिद्धांत सचदेव ने डायरेक्ट किया है और खुद संजय दत्त ने इसे प्रोड्यूस किया है. 'द भूतनी' की कास्टिंग से लेकर कहानी तक जबरदस्त है. ट्रेलर लॉन्च के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस हो गई है. यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है. इसे 18 अप्रैल को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज किया जाएगा.
भूतनी पर आधारित फिल्म की कहानी
'द भूतनी' के ट्रेलर पर फैंस अपने जबरदस्त रिएक्शन दे रहे हैं. इस पर एक यूजर ने लिखा कि 'ओह भाई क्या बात है. मजा ही आ गया.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि 'मैं इस फिल्म को केवल पलक तिवारी के लिए देखूंगा.' द भूतनी फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. बता दें कि फिल्म की कहानी एक भूतनी पर आधारित है. फिल्म में मौनी रॉय पर भूतनी का साया दिखाया गया है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.