शादी के 9 महीने बाद सोनाक्षी ने धर्म परिवर्तन पर की बात, बोलीं- 'जहीर एक मुस्लिम लड़का..'
Advertisement
trendingNow12662481

शादी के 9 महीने बाद सोनाक्षी ने धर्म परिवर्तन पर की बात, बोलीं- 'जहीर एक मुस्लिम लड़का..'

Sonakshi Sinha: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने पिछले साल एक प्राइवेट सेरेमनी में रजिस्टर मैरिज की थी. शादी के महीनों बाद अब जब उनसे धर्म परिवर्तन को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने इसका साफ जवाब देते हुए बताया कि क्या धर्म कभी उनके रिश्तों के आड़े आया या नहीं? 

Sonakshi Sinha On Not Converting After Marriage

Sonakshi Sinha On Not Converting: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने 7 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद पिछले साल जून में एक प्राइवेट सेरेमनी में रजिस्टर मैरिज की. उनकी शादी खूब चर्चा में रही. सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की थी कि क्या शादी के बाद सोनाक्षी अपना धर्म बदलेंगी. अब शादी के 9 महीने बाद एक्ट्रेस ने इस बारे में खुलकर बात की है. उन्होंने बताया कि उनके रिश्ते में कभी धर्म आड़े नहीं आया और ना ही किसी ने एक-दूसरे से धर्म बदलने को कहा. 

एक इंटरव्यू में सोनाक्षी ने कहा, 'हमने कभी धर्म के बारे में सोचा ही नहीं. हम सिर्फ दो ऐसे लोग हैं जो एक-दूसरे से प्यार करते हैं और शादी करना चाहते थे. उन्होंने मुझ पर अपना धर्म नहीं थोपा और मैंने उन पर अपना नहीं. हम बस एक-दूसरे की संस्कृतियों का सम्मान करते हैं'. सोनाक्षी ने ये भी बताया कि उन्होंने स्पेशल मैरिज एक्ट (Special Marriage Act) के तहत शादी की, जिससे उन्हें धर्म बदलने की जरूरत नहीं पड़ी. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona)

स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत की शादी

उन्होंने कहा, 'हमारे लिए सबसे अच्छा तरीका यही था कि हम स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी करें. मैं एक हिंदू लड़की के तौर पर वैसी ही रही और जहीर एक मुस्लिम लड़के के तौर पर. शादी का मतलब सिर्फ दो लोगों का प्यार और साथ आना था. हमारे बीच कभी धर्म परिवर्तन का सवाल ही नहीं आया. प्यार ही हमारे लिए सबसे अहम था'. खास बात ये है कि सोनाक्षी और जहीर ने अपनी शादी के लिए वही तारीख चुनी जब उन्होंने 7 साल पहले एक दूसरे को डेट करना शुरू कियाथा. 

14 मार्च, 240 से ज्यादा देशों और 5 भाषाओं में रिलीज होगी ये मजेदार फिल्म, तो देखना ना भूलना...

शादी के लिए चुनी 7 साल पुरानी डेटिंग डेट

दोनों ने 23 जून, 2017 को एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था और दोनों पिछले साल 23 जून, 2024 को शादी के बंधन में बंधे. शादी के बाद दोनों ने अपने परिवार और करीबी दोस्तों के साथ शानदार जश्न भी मनाया था. सोनाक्षी ने शादी के बाद हमेशा इस बात को साफ किया कि धर्म उनके रिश्ते में कभी मुद्दा नहीं था. उन्होंने कहा कि वे दोनों अपने-अपने धर्मों के साथ खुश हैं और उन्होंने कभी इस पर चर्चा तक नहीं की. 

अपने-अपने रीति-रिवाजों को निभाते हैं दोनों

सोनाक्षी के मुताबिक, 'हम एक-दूसरे की पारिवारिक परंपराओं का सम्मान करते हैं. वे अपने रीति-रिवाजों को निभाते हैं और मैं अपने. यही आपसी समझदारी और सम्मान एक सफल रिश्ते की पहचान है'. जहां तक करियर की बात है, सोनाक्षी पिछले साल हॉरर कॉमेडी फिल्म 'ककुड़ा' में नजर आई थीं, जिसमें उनके साथ रितेश देशमुख और साकिब सलीम भी थे. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर रिलीज हुई थी. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona)

सोनाक्षी सिन्हा का वर्कफ्रंट 

इसके बाद सोनाक्षी 'निकिता रॉय एंड द बुक ऑफ डार्कनेस' फिल्म में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ परेश रावल और सुहैल नैयर मुख्य भूमिकाओं में होंगे. सोनाक्षी और ज़हीर की शादी ने कई लोगों का ध्यान खींचा, लेकिन उन्होंने साफ कर दिया कि उनका रिश्ता धर्म की बजाय प्यार और आपसी सम्मान पर टिका हुआ है. वे अपनी शादी से खुश हैं और अपनी अलग-अलग संस्कृतियों को अपनाते हुए आगे बढ़ रहे हैं. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news