पति की बीच सड़क बेइज्जती करने लगीं बॉलीवुड की ये डायरेक्टर, झंझोर दिया हाथ, शॉकिंग PHOTO
Advertisement
trendingNow12663079

पति की बीच सड़क बेइज्जती करने लगीं बॉलीवुड की ये डायरेक्टर, झंझोर दिया हाथ, शॉकिंग PHOTO

Sanjay Leela Bhansali की बहन बेला सहगल का सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.इस वीडियो में बेला पति दीपक पर खुलेआम ऐसे बरस रही हैं कि ये वीडियो जिसने भी देखा वो देखकर हैरान रह गया. 

बेला सहगल और दीपक सहगल

Bela Sehgal Bhansali Sister: सोशल मीडिया पर संजल लीला भंसाली की बहन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को जिसने भी देखा वो भंसाली की बहन के बर्ताव को देख हक्का बक्का रह गया. बेला सहगल पति दीपक सहगल के साथ स्पॉट हुईं. दोनों जैसे ही पैपराजी के कैमरे में कैद हुए तो बेला पति के साथ खुलेआम ऐसा बिहेव करती दिखीं कि उन्हें देखने के बाद लोग शॉक्ड हो गए.

पति पर लगीं चिल्लाने
इस वीडियो में आप देखेंगे के बेला पीछे हैं और पति उनके आगे हैं.बेला पति का हाथ थामे आगे चल रही हैं. तभी अचानक सीढ़ियों पर वो लड़खड़ा जाती हैं. उनके पति आगे होते हैं और सामने की तरफ देख रहे होते हैं. ऐसे में उन्हें बिल्कुल अंदाजा नहीं होता है कि बेला सीढ़ियों पर लड़खड़ा गईं. ऐसे में बेला अपना कंट्रोल खो देती हैं और पति को झंझोर देती हैं और चिल्लाने लगती हैं. 

fallback

मैं गिर जाती...

बेला को यूं चिल्लाते देख दीपक सहगल शॉक्ड हो जाते हैं. वो पीछे पलटकर देखते है और कुछ भी नहीं कहते. बस उन्हें देखते रहते हैं. इसके बाद दोनों बिना वक्त गवाए कार में बैठते हैं और वहां से रवाना हो जाते हैं.

'यही कह सकता हूं कि...'तलाक की खबरों पर अमन वर्मा-वंदना लालवानी का शॉकिंग जवाब, टूटने के कगार पर 9 साल की शादी?

क्या करती हैं बेला सहगल?

संजय लीला भंसाली की बहन बेला सहगल अपने करियर की शुरुआत में बतौर एडिटर काम किया है. जिसमें 'खामोशी', 'हम दिल दे चुके सनम', 'देवदास' और 'सांवरिया' जैसी कई और फिल्में हैं. इन्होंने बतौर निर्देशक डेब्यू 'शिरीन फरहद की तो निकल पड़ी' फिल्म से किया था. ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी. जिसमें बोमन ईरानी और फराह खान लीड रोल में थीं.इन्होंने दीपक सहगल से शादी की. जो  Applause Entertainment के हेड ऑफ कंटेट हैं. बेला के ससुर मोहन सहगल नामचीन फिल्ममेकर हैं. बेला और दीपक की बेटी शरमिन सहगल भंसाली की सीरीज 'हीरामंडी' में नजर आ चुकी हैं.

 

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. 

Trending news