ईद के असली 'सिकंदर' हैं सलमान खान! 27 फरवरी को होगा बड़ा खुलासा, फैंस शुरू करेंगे काउंटडाउन
Advertisement
trendingNow12661554

ईद के असली 'सिकंदर' हैं सलमान खान! 27 फरवरी को होगा बड़ा खुलासा, फैंस शुरू करेंगे काउंटडाउन

Sikandar Salman Khan Movie: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. ये फिल्म कब रिलीज हो रही है, फिलहाल इसको लेकर तो कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन चर्चा है कि फिल्म 'सिकंदर' ईद पर रिलीज हो सकती है. 

Sikandar

Sikandar: बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान और ईद का कनेक्शन किसी ट्रेडिशन से कम नहीं है. सालों से जब भी ईद आती है, भाईजान की फिल्में सिनेमाघरों में धमाल मचाने आ जाती हैं. फैंस के लिए ये बस एक फिल्म नहीं, बल्कि जश्न जैसा होता है. बड़े पर्दे पर सलमान की मौजूदगी ही काफी है बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के लिए. जब से उन्होंने ईद पर फिल्में रिलीज करनी शुरू की हैं, तब से ये ट्रेंड बन गया है, और अब तो हर साल लोग यही पूछते हैं – भाई की ईदी कब आ रही है?

सलमान खान और ईद का कनेक्शन 
सलमान खान और ईद का रिश्ता ऐसा है जैसे बिना मिठाई के त्योहार अधूरा लगता हो. वांटेड, एक था टाइगर, किक, बजरंगी भाईजान और सुल्तान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के साथ उन्होंने हर ईद पर बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड तोड़ने की परंपरा बना दी है. उनके फिल्मों में बड़े पर्दे की ग्रैंडनेस, दिल छू लेने वाली कहानियां और शानदार एक्शन का जबरदस्त कॉम्बिनेशन होता है, जो फैंस को मसाला एंटरटेनमेंट का परफेक्ट डोज़ देता है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

ईद पर होगा धमाका 
2025 में सलमान खान एक बार फिर ईद पर धमाका करने के लिए तैयार हैं. फैंस की बेसब्री चरम पर है, क्योंकि "सिकंदर" से जुड़ा एक बड़ा खुलासा 27 फरवरी को सामने आने वाला है और उसके साथ ही भाईजान की अगली ब्लॉकबस्टर फिल्म  का काउंटडाउन भी शुरू होने वाला है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

'सिकंदर' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार 
सलमान खान की ईद रिलीज का दबदबा कोई ट्रेंड नहीं, बल्कि एक विरासत है जो हर साल और मजबूत होती जा रही है. इसी वजह से उन्हें ईद का 'सिकंदर' कहा जाता है. 'सिकंदर' की रिलीज़ इस परंपरा को और आगे बढ़ाएगी, जहां फैंस एक बार फिर भाईजान की दमदार परफॉर्मेंस का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. इस ईद, सलमान का जलवा फिर से बड़े पर्दे पर छाने वाला है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news