'श्मशान या कब्रिस्तान में रहो...' पहले सीन से ही शुरू हो जाता है एक्शन और धांसू डायलॉग्स, फाड़ू है सलमान खान की 'सिकंदर' का टीजर
Advertisement
trendingNow12663245

'श्मशान या कब्रिस्तान में रहो...' पहले सीन से ही शुरू हो जाता है एक्शन और धांसू डायलॉग्स, फाड़ू है सलमान खान की 'सिकंदर' का टीजर

Salman Khan की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' का धांसू टीजर रिलीज हो गया है. इस चंद सेकेंड में टीजर में ऐसा बवाल काटा है कि इसकी आग आने वाली ईद पर सिनेमाघरों में गूंजेंगी. सलमान खान के इस टीजर को देखकर फैंस का एक्साइटमेंट लेवल हाई पर है.

सलमान खान सिकंदर टीजर रिलीज

Sikandar Teaser OUT: सलमान खान की मचअवेटेड फिल्म 'सिकंदर' का टीजर खत्म हो चुका है. इस चंद मिनट के टीजर में सलमान खान ने जो धमाका किया है उसकी गूंज बॉक्स ऑफिस को हिलाकर रख देगी. इसमें सलमान खान अपनी फुल फॉर्म में नजर आ रहे हैं,उनके साथ रश्मिका मंदाना की जोड़ी भी एकदम फ्रेश लग रही है.फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है और डायरेक्टर ए.आर. मुरुगादॉस ने इसे जबरदस्त अंदाज में पेश किया है. टीजर में एक्शन का तड़का, दमदार डायलॉग्स और इमोशंस की सही खुराक मिल है जो फैंस के एक्साइटमेंट को और बढ़ा रही है.

सीट से चिपकाए रखेगा टीजर

पहले ही सीन से सिकंदर आपको पकड़ लेता है! सलमान खान की दमदार स्क्रीन प्रेजेंस एक अलग ही लेवल पर है. उनके जबरदस्त डायलॉग्स और धुआंधार एक्शन सीक्वेंस देख आप सीट से उछल पड़ेंगे. भाईजान की एनर्जी,जबरदस्त बैकग्राउंड स्कोर के साथ मिलकर एक ऐसा माहौल बनाती है,जो रोंगटे खड़े कर दे. ये फिल्म सिर्फ एक एक्शन एंटरटेनर नहीं,बल्कि एक ऐसा एक्सपीरियंस होने वाला है जो सालों तक याद रखा जाएगा.

धांसू डायलॉग्स की बौछार

'सिकंदर' के टीजर में भाईजान का जो जलवा दिखा है, वो किसी धमाके से कम नहीं! जैसे ही स्क्रीन पर सलमान खान आते हैं,उनके दमदार डायलॉग्स सुनकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं. 'इंसाफ नहीं, साफ करने आया हूं!' – बस इस एक लाइन में सिकंदर के तेवर समझ आ जाते हैं. ये सिर्फ कानून की लड़ाई नहीं,बल्कि सिस्टम की सफाई का ऐलान है. और फिर आता है दूसरा धांसू डायलॉग— 'कायदे में रहो… फायदे में रहो. 'वरना श्मशान या कब्रिस्तान में रहो!'एक के बाद एक झन्नाटेदार डायलॉग्स से सलमान खान ने फैंस को हिलाकर रख दिया है. 

 

2025 मोस्ट अवेटेड फिल्म

एक तरफ जहां एक्शन और इमोशंस का तूफान चलता है,वहीं रश्मिका की मौजूदगी इसमें एक अलग तड़का लगा रही हैं. ये टीजर धमाकेदार एक्शन,जबरदस्त ड्रामा और इमोशनल गहराई से भरी कहानीकी झलक है, जो सिकंदर को 2025 की सबसे मोस्टअवेटेड फिल्मों में शामिल कर रहा है.  

3100 करोड़ नेटवर्थ,पर एक तलाक ने मिनटों में खाली करवा दी थी तिजोरी,आज भी है बॉलीवुड का सबसे महंगा डिवोर्स

ईद पर होगी रिलीज

साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनी 'सिकंदर' एक बार फिर सलमान खान के साथ उनकी सुपरहिट जोड़ी का जादू वापस लाने का वादा करती है. किक और जुड़वा जैसी ईद पर रिलीज़ हुई ब्लॉकबस्टर फिल्मों की याद दिलाते हुए,ये फिल्म भी उसी लेवल की रिकॉर्ड तोड़ एंटरटेनमेंट देने के लिए तैयार है.सिकंदर इस ईद 2025 पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

 

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. 

 

Trending news