दिल्ली के मॉल में चल रही थी 'छावा', अचानक धूं-धूंकर जलने लगी स्क्रीन, मौके पर पहुंचे 6 दमकल गाड़ियां, बाल-बाल बचे लोग
Advertisement
trendingNow12662675

दिल्ली के मॉल में चल रही थी 'छावा', अचानक धूं-धूंकर जलने लगी स्क्रीन, मौके पर पहुंचे 6 दमकल गाड़ियां, बाल-बाल बचे लोग

Chhaava Fire: बुधवार को दिल्ली के साकेत में सिलेक्ट सिटी मॉल में 'छावा' फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान अचानक आग लग गई. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई. इसका एक हैरान और डर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

Massive Fire During Chhaava Screening

Massive Fire During Chhaava Screening: विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की फिल्म ‘छावा’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है, जिसको पूरे देश में खूब पसंद किया जा रहा है. इसी बीच बुधवार को दिल्ली के साकेत स्थित सिलेक्ट सिटी मॉल में इस फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान बड़ा हादसा होते-होते बचा. शाम 5:44 बजे पीवीआर के ऑडी-3 में फिल्म चल रही थी, तभी अचानक आग लग गई. 

सिनेमाघर में मौजूद दर्शकों के बीच अफरा-तफरी मच गई और लोग घबराकर बाहर निकलने लगे. हालांकि, राहत की बात ये रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. आग लगते ही मॉल प्रशासन ने तुरंत दिल्ली पुलिस और दमकल विभाग को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और जल्द ही आग पर काबू पा लिया. दमकल विभाग ने बताया कि आग स्क्रीन पर लगी थी, लेकिन ज्यादा फैलने से पहले ही इसे बुझा लिया गया. 

नहीं हुआ जान-मान का ज्यादा नुकसान 

सिनेमाघर में मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया. इस दौरान लोगों में दहशत और भगदड़ का माहौल बन गया, लेकिन स्थिति पर जल्द ही काबू पा लिया गया. फिलहाल, आग लगने की असली वजह का पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि हादसे के समय सिनेमाघर में ज्यादा भीड़ नहीं थी, जिससे नुकसान होने से बच गया. दर्शकों के मुताबिक, फिल्म देखते वक्त अचानक पर्दे पर आग लग गई. 

'मैंने मौके पर चौका मार दिया..' जब रणबीर की ये बात सुन बन गया था बच्चन परिवार का मुंह, फिर ऐश्वर्या संग बोल्ड सीन पर देनी पड़ी थी सफाई

सुरक्षित बाहर निकल आए लोग

इसके बाद लोग डरकर भागने लगे. सिनेमाघर में कई एग्जिट गेट होने की वजह से सभी दर्शक सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे. प्रशासन मामले की जांच कर रहा है ताकि भविष्य में इस तरह की घटना न हो. फायर ब्रिगेड द्वारा आग बुझाने के बाद पूरे मॉल की सुरक्षा व्यवस्था की जांच की गई और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए गए. दिल्ली फायर सर्विस के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि आग ज्यादा बड़ी नहीं थी और इसे जल्द ही काबू में कर लिया गया. 

दोबारा शुरू कर दिया गया सिनेमा हॉल

इस घटना में कोई भी शख्स घायल नहीं हुआ, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली. फिलहाल, मॉल में सब कुछ सामान्य हो गया है और सिनेमाघर दोबारा शुरू कर दिया गया है. बता दें, 'छावा' पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करने में लगी हुई है. जहां फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ के बेहद करीब पहुंच चुकी है. वहीं इसने वर्ल्डवाइड 400 करोड़ का आंकड़ा का पार कर आगे बढ़ चुकी है. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news