परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा महाशिवरात्रि के मौके पर काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे, महादेव के किए दर्शन, देखिए तस्वीरें
Advertisement
trendingNow12661873

परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा महाशिवरात्रि के मौके पर काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे, महादेव के किए दर्शन, देखिए तस्वीरें

Mahashivratri 2025: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा महाशिवरात्रि के मौके पर वाराणसी स्थित श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पूजा-अर्चना की. राघव ने भगवान शिव को अपनी आध्यात्मिक प्रेरणा बताया.

parineeti chopra, raghav chadha

Mahashivratri 2025: आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा महाशिवरात्रि के अवसर पर पत्नी- अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ वाराणसी स्थित श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की और बाबा का आशीर्वाद लिया. राघव ने अपने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें पोस्ट कीं. पहली तस्वीर में दोनों मंदिर के सामने कैमरे की ओर देखते नजर आए. दूसरी तस्वीर में चोपड़ा-चड्ढा परिवार साथ दिखा.

काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे परिणीति और राघव 
इस दौरान उन्होंने कैप्शन में लिखा कि जय श्री बाबा विश्वनाथ, हर हर महादेव. सभी देशवासियों को महाशिवरात्रि की ढेर सारी शुभकामनाएं. काशी विश्वनाथ मंदिर भगवान शिव को समर्पित है. यह भारत के उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित है. यह मंदिर एक हिंदू तीर्थ स्थल है और बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है. यहां के प्रमुख देवता को विश्वनाथ और विश्वेश्वर नाम से भी जाना जाता है, जिसका अर्थ है विश्व का ईश्वर.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

राघव चड्ढा ने भगवान शिव को बताया था ‘आध्यात्मिक प्रेरणा'
एक इंटरव्यू के दौरान राघव चड्ढा ने भगवान शिव को ‘आध्यात्मिक प्रेरणा' बताया था. राघव चड्ढा ने बताया था कि वह बहुत धार्मिक व्यक्ति हैं. उन्होंने बताया कि वह भगवान शिव के भक्त हैं और उन्हें ही आध्यात्मिक प्रेरणा मानते हैं. उन्होंने बताया कि वह घर में शिव भक्ति का माहौल देखकर बड़े हुए हैं और पिता सुनील चड्ढा से प्रभावित हैं, जो पिछले 40 साल से सुबह घर से निकलने से पहले शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं. पिता भी बरसों से ऐसा करते आए हैं.

परिणीति चोपड़ा भी काफी धार्मिक 
राघव ने बताया कि उनकी पत्नी परिणीति चोपड़ा भी बहुत धार्मिक हैं और शिव में उनकी गहरी आस्था है. हालांकि, उन्होंने कहा कि वह अपने आध्यात्मिक पक्ष के बारे में ज्यादा बात करना पसंद नहीं करते और इसे व्यक्तिगत रखने और सार्वजनिक नहीं करने की कोशिश करते हैं. राघव बीते साल अपने जन्मदिन के अवसर पर काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे थे, जहां दर्शन के बाद वह गंगा आरती में भी शामिल हुए थे.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

इनपुट- एजेंसी 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news