Govinda Sunita Ahuja Divorce Rumors: गोविंदा और सुनीता के तलाक की खबरों ने फैंस को हैरानी में डाल दिया है.इस खबर के आते ही भांजी आरती सिंह और भांजा कृष्णा अभिषेक ने चुप्पी तोड़ी. लेकिन इस बीच सुनीता के रिश्ते को लेकर पुराने बयान आग में घी का काम कर रहे हैं. इन सबके बीच सुनीता (Sunita Ahuja) के मैनेजर ने चुप्पी तोड़ी वो एक्टर के मैनेजर भी सामने आए और इस मामले पर कई बातें बताईं.
क्या कहा सुनीता के मैनेजर
तलाक की खबरों को लेकर सुनीता अहूजा के मैनेजर सादिया सोलकर ने इन सब बातों को झूठा बताया. हालांकि किसी भी और बात पर बात करने या फिर जवाब देने के साफ मना कर दिया.
सुनीता का किया धरा सब
वहीं एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने इन खबरों पर रिएक्ट किया है. इन्होंने कहा- 'हाल ही में सुनीता ने कुछ इंटरव्यू में जो बातें कहीं हैं, उसी की वजह से ये सब हो रहा है. उन्होंने कुछ ज्यादा ही कह दिया. आप तो जानते हैं गोविंदा सर को. थोड़ी अनबन तो है.'
2-3 दिन इंतजार करें
इस बीच जब इनसे ये पूछा गया कि क्या दोनों के रिश्ते का मामला कोर्ट तक पहुंच गया है. इस पर इन्होंने कहा कि 'लोगों से अपील है कि वो 1-2 दिन अभी इंतजार करें.'
ऐसे शुरू हुई थी अफवाहें
दरअसल, 25 फरवरी को कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि गोविंदा और सुनीता के बीच सब कुछ ठीक नहीं है. इसके बाद रेडिट पोस्ट में दावा किया गया कि कि दोनों अलग होने वाले हैं. इसके बाद गोविंदा के मराठी एक्ट्रेस संग अफेयर की खबरों का दावा भी किया जाने लगा. जिसके बाद से इन दोनों के तलाक की खबरों को और हवा मिली. इसके अलावा सुनीता के कुछ दिन पहले इंटरव्यू में कहा था कि वो और गोविंदा अलग रहते हैं. वो बच्चों के साथ अपॉर्टमेंट में रहती हैं जबकि गोविंदा सेम स्ट्रीट के पास वाले बंगले में सामने रहते हैं.