Govinda Sunita Ahuja Divorce Rumors: बॉलीवुड सुपरस्टार रहे एक्टर गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की चर्चा फैंस को काफी परेशान कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इंडस्ट्री का यह कपल अपनी शादी के 37 साल बाद अलग हो रहा है, हालांकि इसको लेकर अभी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट सामने नहीं आई है.
Trending Photos
Govinda Sunita Ahuja Divorce Rumors: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई कपल्स के डिवोर्स की खबरें अक्सर सुनने में आती रहती हैं. इंडस्ट्री में खबर टिकने की कम और टूटने की खबरें ज्यादा आती हैं. इस बार एक ऐसे कपल के अलग होने की खबर सामने आ रही है, जिस पर फैंस विश्वास हीं कर पा रहे हैं. यह जोड़ी बॉलीवुड सुपरस्टार रहे गोविंदा और सुनीता की है. इनके तलाक की खबर सुर्खियों में है. यह कपल शादी के 37 साल बाद अलग होने की खबर चर्चा में है.
गोविंदा से ग्रे डिवोर्स लेंगी सुनीता आहूजा!
हालांकि काफी लंबे समय से इस कपल की शादीशुदा जिंदगी में खटास की खबरें सामने आ रही थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब दोनों का तलाक आखिरी चरण में पहुंच चुका है. बता दें कि इस कपल ने साल 1987 में 11 मार्च को शादी की थी. शादी के बाद दोनों के जीवन में कई उतार-चढ़ाव आए. लेकिन अब अलग होने की खबर चर्चा में है.
क्या होता है Grey Divorce?
बताया जा रहा है कि गोविंदा की एक मराठी एक्ट्रेस के साथ नजदीकियां बढ़ रही हैं, जिसके वजह से सुनीता काफी लंबे समय से नाराज चल रही थीं. इसी वजह से अब यह रिश्ता तलाक तक पहुंच गया है. इस कपल के तलाक को ग्रे डिवोर्स कहा जा रहा है. बता दें कि यह शब्द उन जोड़ियों के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जो 50 साल की उम्र के बाद लंबी शादी के बावजूद अलग हो रहे हैं. इस तरह के तलाक को इमोशनल से ज्यादा दर्द भरे माने जाते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि इस कपल ने अपनी आधी जिंदगी एक साथ बिताने के बाद अलग होते हैं.
बता दें कि इस कपल ने कई बार पहले भी अपने रिश्ते में दरार की बात कबूली थी. हालांकि एक बार गोविंदा का नीलम के साथ भी नाम जुड़ा था. तब भी सुनीता काफी परेशान थीं. उस वक्त हालात कंट्रोल में थे और रिश्ता बच गया था, लेकिन इस बार इस रिश्ते में हालात पूरी तरह बदल चुके हैं. इस कपल के दो बच्चे यशवर्धन आहूजा और टीना आहूजा हैं. टीना बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं और यशवर्धन भी फिल्मी दुनिया में कदम रख चुके हैं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.