Dhanashree Verma: धनश्री वर्मा लंबे समय से ही अपने हसबैंड और भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है. इसी बीच उनका एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि अब वो रुकने वाली नहीं हैं.
Trending Photos
Dhanashree Verma First Instagram Post: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर व कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल काफी समय से ही अपने तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. हालांकि, दोनों ने इस मामले पर अभी तक चुप्पी साधी हुई है और कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन उनके वकीलों का कहना है कि मामला कोर्ट में चल रहा है. बताया जा रहा है कि दोनों पिछले 18 महीनों से अलग रह रहे है.
कुछ खबरों में दावा किया गया कि धनश्री ने युजवेंद्र से 60 करोड़ रुपये की एलिमनी की मांग की, लेकिन उनकी और उनके परिवार ने इन खबरों को झूठा और बकवास करार दिया गया है. इसी बीच सोशल मीडिया पर धनश्री का एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके साथ उन्होंने अपनी कुछ फोटोज भी शेयर की है. अपनी पोस्ट में उन्होंने कहा कि वे हार मानने वाली नहीं हैं.
वायरल हो रहा धनश्री का पोस्ट
साथ ही उन्होंने कहा कि अब वे खुद को पहले से ज्यादा मजबूत और निडर महसूस कर रही हैं. महाशिवरात्रि के मौके पर उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए अपने फैंस को शुभकामनाएं दीं. इसके अलावा, उन्होंने लिखा कि भगवान शिव के आशीर्वाद से वह अपने काम को पूरी लगन से कर रही हैं. इससे पहले धनश्री के परिवार की ओर से एक आधिकारिक बयान जारी किया गया था, जिसमें एलिमनी की खबरों को गलत बताया गया.
60 करोड़ एलिमनी की अफवाह है झूठी
परिवार का कहना था कि ऐसी किसी भी बड़ी रकम की मांग नहीं की गई है और न ही कोई पेशकश हुई है. उन्होंने मीडिया से अपील की कि वे इस तरह की झूठी और गैर-जिम्मेदार खबरें फैलाना बंद करें. उनके मुताबिक, बिना प्रमाण के ऐसी अफवाहें फैलाना किसी भी शख्स की इमेज को नुकसान पहुंचा सकता है. वहीं, चहल के वकील नितिन के. गुप्ता ने पुष्टि की कि ये तलाक आपसी सहमति से हो रहा है और दोनों ने मुंबई के बांद्रा स्थित फैमिली कोर्ट में याचिका दायर की है.
शादी के 5 साल बाद ले रहे तलाक
वकील ने बताया कि दोनों के बीच एक समझौता हुआ है और कानूनी प्रक्रिया चल रही है. फिलहाल कोर्ट में इस मामले की सुनवाई जारी है, जिसके बाद ही अंतिम फैसला सामने आएगा. धनश्री और चहल की शादी दिसंबर 2020 में हुई थी, लेकिन 2024 के आखिर में उनके रिश्ते में खटास की खबरें सामने आने लगीं. फैंस ने देखा कि दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया और धनश्री ने अपने नाम से ‘चहल’ हटा दिया.
एक दूसरे को कर दिया अनफॉलो
इतना ही नहीं, चहल ने भी धनश्री के साथ अपनी सभी तस्वीरें सोशल मीडिया से हटा दीं, जिससे तलाक की अटकलें और तेज हो गईं. हालांकि, धनश्री के अकाउंट पर अब भी उनकी कुछ पुरानी तस्वीरें मौजूद हैं, जो फैंस को थोड़ी आस बांधे है. बता दें, पिछले साल ही हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक भी तलाक ले चुके हैं, जिसके बाद अब चहल और धनश्री तलाक लेने जा रहे हैं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.