SS Rajamouli को लेकर एक प्रोड्यूसर ने गंभीर आरोप लगाए हैं. इन्होंने दावा किया कि राजामौली ने उनका करियर बर्बाद कर दिया. श्रीनिवास ने इसके साथ एक वीडियो शेयर किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है.
Trending Photos
Allegations On SS Rajamouli: 'बाहुबली' और 'आरआरआर' जैसी फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई करने वाले राजामौली से जुड़ी बड़ी खबर है. साउथ के सबसे बड़े डायरेक्टर का तमगा लेने वाले राजमौली पर कभी उनके करीबी दोस्त रहे श्रीनिवास राव ने हैरेसमेंट का आरोप लगाया है. इसके साथ ही सुसाइड नोट लिखा है जिसमें उन्होंने दावा किया है कि एक महिला की वजह से उन्होंने करियर बर्बाद कर दिया.
मानसिक उत्पीड़न का लगाया आरोप
राजामौली पर गंभीर आरोप लगाने वाले इस शख्स का नाम श्रीनिवास राव है. श्रीनिवास राव एक प्रोड्यूसर हैं. इन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर राजामौली के खिलाफ ये सब बातें बोलीं. इन्होंने कहा कि वो और राजामौली साल 1990 में दोस्त हैं. लेकिन इस वीडियो में इन्होंने राजामौली पर पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी बर्बाद करने का इल्जाम लगाया. राव ने ना केवल वीडियो खुद रिकॉर्ड किया बल्कि Mettu Police Station को भेजा.
सुसाइड के अलावा कोई और ऑप्शन नहीं
श्रीनिवास राव ने वीडियो शेयर कर कहा- 'मेरे पास आत्महत्या करने के अलावा कोई और ऑप्शन नहीं है. राजामौली ही वही इंसान हैं जिसकी वजह से मैं 55 साल की उम्र में भी अकेला हूं. हमने यमादोंगा तक साथ काम किया. लेकिन एक महिला के लिए मेरा करियर बर्बाद कर दिया. लव ट्रांएगल की वजह से रिश्ते में कड़वाहट आ गई. लेकिन उन्होंने मुझे सेक्रिफाइज करने को कहा. मैंने वो कर दिया. जब उन्हें लगा कि मैं लोगों को बता दूंगा तो उन्होंने मुझे टॉर्चर करना शुरू कर दिया. वो तब तक मुझे टॉर्चर करते गए जब तक नंबर वन नहीं बन गए. मैं 55 साल का हूं और अकेला हूं.'
BREAKING NEWS
Star Director #SSRajamouli in Big Controversy ??
జక్కన్న /రాజమౌళి పై సంచలన ఆరోపణలు చేసిన ఆయన స్నేహితుడు యు.శ్రీనివాసరావు
రాజమౌళి టార్చర్ భరించలేక ఆత్మహత్య చేసుకుంటా అంటూ సెల్ఫీ వీడియో, లెటర్
సెల్ఫీ వీడియో, లెటర్ ను రాజమౌళి సన్నిహితులకు పంపిన శ్రీనివాసరావు… pic.twitter.com/croRELWuMM
— Vamc Krishna (@lyf_a_zindagii) February 27, 2025
सोनाक्षी सिन्हा ही नहीं, इन 6 हसीनाओं ने शादी के बाद नहीं बदला धर्म,करोड़ों की हैं मालकिन
आखिरी बार डायरेक्ट की ये फिल्म
राजामौली ने आखिरी बार 2022 में 'आरआरआर' फिल्म का निर्देशन किया था. जिसमें जूनियर एनटीआर और और राम चरण एक साथ थे. रिपोर्ट्स की मानें तो राजामौली इन दोनों महेश बाबू संग एक्शन एडवंचर फिल्म पर काम कर रहे हैं. जिसमें प्रियंका चोपड़ा बतौर लीड हीरोइन हैं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.