फैंस ने रणबीर कपूर को बताया 'ग्रीन फ्लैग', तो आलिया ने खुशी से किया 'लाइक', तेजी से वायरल हो रहा पोस्ट
Advertisement
trendingNow12662520

फैंस ने रणबीर कपूर को बताया 'ग्रीन फ्लैग', तो आलिया ने खुशी से किया 'लाइक', तेजी से वायरल हो रहा पोस्ट

Alia Bhatt: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें रणबीर कपूर के ट्रोल्स को जवाब दिया गया है, जो उन्हें ‘रेड फ्लैग’, ‘वुमनाइजर’ और ‘मम्मा बॉय’ का टैग देते हैं. इस पोस्ट पर आलिया भट्ट ने भी रिएक्ट किया है, जो अब वायरल हो रहा है. 

Alia Bhatt Support Ranbir Kapoor

Alia Bhatt Support Ranbir Kapoor: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल्स में से एक हैं. फैंस उनकी जोड़ी को खूब पसंद करते हैं, लेकिन कुछ लोग रणबीर को ‘महिला विरोधी’ और ‘कम सपोर्टिव’ मानते हैं. इसी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता है. आलिया अक्सर अपने पति का बचाव करती नजर आती हैं. हाल ही में उन्होंने एक इंस्टाग्राम पोस्ट को लाइक किया, जिसमें रणबीर के खिलाफ होने वाले नेगेटिव कमेंट्स का जवाब दिया गया था. 

आलिया ने जिस पोस्ट को लाइक किया, उसमें लिखा था, 'ये मजेदार है कि जलने वाले लोग हमेशा रणबीर को ‘रेड फ्लैग’, ‘वुमनाइजर’ और ‘मम्मा बॉय’ कहते हैं. लेकिन सच तो ये है कि रणबीर ने अपने ब्रांड के नाम में अपनी पत्नी और बेटी के नाम के शुरुआती अक्षर जोड़े हैं. अगर ये ‘रेड फ्लैग’ है, तो ये इंटरनेट पर मौजूद हर ‘ग्रीन फ्लैग’ से बेहतर है'. इस पोस्ट को आलिया ने इंस्टाग्राम पर लाइक किया, जो उनके फैंस के बीच भी तेजी से वायरल हो रहा है. 

Alia Bhatt has liked this post of a Ranbir Kapoor fan on instagram
byu/Glad-Ad5911 inBollyBlindsNGossip

हमेशा रणबीर को सपोर्ट करती हैं आलिया 

हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब आलिया ने रणबीर का ऑनलाइन बचाव किया हो. कुछ महीने पहले एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें रणबीर को आलिया को नजरअंदाज करते दिखाया गया था. ये वीडियो राज कपूर की 100वीं जयंती के इवेंट का था. लेकिन आलिया ने इस वीडियो को लाइक किया, जिसका टाइटल था, 'जिस रणबीर कपूर को लोग पोस्ट नहीं करते'. इस वीडियो में रणबीर को आलिया और अपने परिवार का ख्याल रखते हुए दिखाया गया था.

शादी के 9 महीने बाद सोनाक्षी ने धर्म परिवर्तन पर की बात, बोलीं- 'जहीर एक मुस्लिम लड़का..'

‘महिला विरोधी’ बता कर किया जाता है ट्रोल 

रणबीर को अक्सर ‘महिला विरोधी’ कहकर ट्रोल किया जाता है, लेकिन उनके फैंस इस बात से असहमत हैं. कई मौकों पर रणबीर ने आलिया और अपनी बेटी राहा के लिए अपना प्यार और जिम्मेदारी दिखाई है. फैंस का मानना है कि इंटरनेट पर नेगेटिव बातों को बढ़ावा देने वाले लोग सच को नजरअंदाज कर देते हैं. आलिया का ये पोस्ट लाइक करना इसी ट्रोलिंग के खिलाफ एक तरह का जवाब माना जा रहा है.

रिद्धिमा कपूर भी कर चुकी हैं भाई का सपोर्ट

रणबीर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी भी ट्रोलिंग पर अपनी राय रख चुकी हैं. उन्होंने कहा कि उनके भाई रणबीर और भाभी आलिया अपनी जिंदगी में बहुत खुश हैं और उन्हें किसी की परवाह नहीं. उन्होंने कहा, 'वे एक-दूसरे को बहुत प्यार करते हैं. उन्होंने सबसे खूबसूरत बच्ची, राहा को जन्म दिया है, जो बेहद प्यारी है. वे बहुत अच्छे माता-पिता हैं, इसलिए उन्हें इस तरह की बातों की चिंता नहीं है'.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Alia Bhatt (@aliaabhatt)

साथ में जी रहे हैप्पी मैरिड लाइफ

रणबीर और आलिया के फैंस उन्हें एक मजबूत कपल मानते हैं, जो एक-दूसरे का पूरा साथ देते हैं. सोशल मीडिया पर भले ही उन्हें लेकर बहस होती रहे, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ में इसका कोई असर नहीं पड़ता. आलिया और रणबीर दोनों अपने करियर और परिवार पर ध्यान दे रहे हैं और राहा के साथ अपनी खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं.

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news