Paresh Rawal on Bollywood: कॉमेडी के साथ-साथ गंभीर रोल से अपनी खास पहचान बनाने वाले परेश रावल (Paresh Rawal) किसी पहचान के मोहताज नहीं है. एक से बढ़कर एक फिल्मों में वो अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं. हाल ही में परेश रावल ने बॉलीवुड में फिल्मों के कॉन्सेप्ट को लेकर बात की. साथ ही ये भी कह दिया कि जब सिनेमाजगत का प्रॉफिट गिरने लगा तब जाकर विदेशी फिल्मों को कॉपी करना बंद कर दिया.
हम लोग बेहतरीन चोर थे
सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में परेश रावल ने हिंदी सिनेमाजगत में फिल्मों की कहानी को लेकर बात की. 69 साल के परेश रावल ने कहा- 'मैंने ये पहली बार में ही एक्सपीरियंस कर लिया था. अगर आप डायरेक्टर के पास जाओगे और कहोगे कि आप फिल्म बनाना चाहते हो. वो आपको कहेगा ये देख ले..फिर बाद में इसमें एक और मिक्स करेंगे. ये अच्छा हुआ कि अब ओरिजनल स्टोरी लोग बनाने लगे. नहीं तो हम तो चोरी का माल ही उठाते थे. हम लोग बेहतरीन चोर थे.'
ओरिजनल कहानी पर करें काम
परेश रावल ने आगे कहा- 'एक बार जब फिल्ममेकर अपनी ओरिजनल स्क्रिप्ट पर काम करेगा तो नतीजे हमेशा शानदार होंगे. हम लोग पहले तो सिर्फ विदेशी फिल्मों से चीजें चोरी करते थे. उन लोगों को ऑफिस अब यहां खुल गए हैं. अगर ऐसा अब करते हैं तो उन्हें ऐसा करने की मोटी रकम चुकानी होगी. तो लोग अब सोचने लगे कि ऐसा ना करें. क्योंकि ऐसे तो कोई प्रॉफिट नहीं कमा पाएंगे. तब पता चला इन उल्लुओं को कि हमारी कहानियां कितनी पॉवरफुल हैं. जब मेहनत जमकर करोगे तो नतीजा भी अच्छा होगा.'
परेश रावल की आने वाली फिल्मों की बात करें तो उसमें अक्षय कुमार के साथ 'भूत बंगला' है. जो साल 2026 में रिलीज होगी. इसके अलावा 'वेलकम टू जंगल' है. जिसमें अक्षय कुमार के साथ रवीना टंडन और भी कई सारे सितारे हैं. इसके अलावा इनकी झोली में 'हेरा फेरी 3' भी है.