Akshay Kumar ने मधु के साथ दो फिल्मों में काम किया है. सालों बाद इन दोनों सितारों की मुलाकात हुई. इस दौरान अक्षय कुमार ने मधु की तारीफ करते हुए ऐसी बात कह दी कि बयान वायरल हो रहा है.
Trending Photos
Akshay Kumar on Madhoo: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने मधु के साथ अपनी पुरानी फिल्मों के दिनों को याद किया. दोनों अभिनेता फिल्म 'ऐलान'और 'जालिम' जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. अक्षय और मधु हाल ही में अक्षय कुमार की आगामी फिल्म 'कनप्पा' के दूसरे ट्रेलर लॉन्च के लिए एक मीडिया इवेंट में साथ दिखाई दिए. इस मौके पर अक्षय ने अपनी पुरानी साथी के साथ बिताए गए वक्त को याद करते हुए कई बातें शेयर की.
रात को तुम फ्रिज में जाकर सो जाती हो...
अक्षय ने कहा - 'मैं आज मधु से मिलकर बहुत खुश हूं. मैंने उनके साथ फिल्म'ऐलान'और 'जालिम'की थी. दोनों ही फिल्में खास थीं. इसलिए आज भी मुझे इन फिल्मों की यादें ताजा हो आती हैं. उन्होंने यह भी बताया कि वह मधु से 20 साल बाद मिल रहे हैं और वह बिल्कुल भी नहीं बदली हैं. अक्षय ने मजाक करते हुए कहा, तुम वैसी ही दिखती हो,ऐसा लगता है कि रात को तुम फ्रिज में जाकर सो जाती हो, तभी तुम इतनी ताजगी के साथ दिखती हो.'
इस फिल्म में आए थे साथ नजर
'ऐलान' 1994 में रिलीज हुई थी और गुड्डू धनोआ द्वारा निर्देशित थी.इस फिल्म में अक्षय कुमार और मधु के साथ-साथ अमरीश पुरी,फरीदा जलाल,देवेन वर्मा,मोहनीश बहल जैसे बड़े कलाकार थे. फिल्म की कहानी एसीपी रमाकांत के बेटे की हत्या और उसके छोटे बेटे द्वारा कानून को अपने हाथ में लेने की कोशिशों के इर्द-गिर्द घूमती है. वहीं,'जालिम'एक क्राइम ड्रामा थी,जिसमें अक्षय कुमार और मधु के साथ विष्णुवर्धन और आलोक नाथ भी मुख्य भूमिकाओं में थे.
'कनप्पा' में मधु संग आएंगे नजर
अक्षय और मधु के साथ काम करने के एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए अक्षय ने इस बात का भी जिक्र किया कि वह मधु के साथ फिर से काम करने के लिए उत्सुक हैं. इस बीच अक्षय की फिल्म 'कनप्पा' का ट्रेलर लॉन्च हुआ,जो भगवान शिव के भक्त कन्नप्पा की कहानी पर आधारित है. इस फिल्म में विष्णु मांचू मुख्य भूमिका में हैं,और फिल्म में मोहनलाल,प्रभास, अक्षय कुमार,काजल अग्रवाल जैसे सितारे भी नजर आएंगे.
इनपुट-एजेंसी
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.