अजय देवगन की 40 साल की हीरोइन का शादी के सालों बाद दर्द छलका. एक्ट्रेस ने पति मुस्लिम हैं जबकि वो हिंदू हैं. इन्होंने बताया कि दूसरे धर्म में शादी करने से पहले से लेकर अब तक वो लोगों की नफरत झेल रही हैं.
Trending Photos
Ajay Devgn Actress Priyamani: साउथ की नामचीन 40 साल की एक्ट्रेस ने इंटररिलीजन शादी की है. ये अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' में उनकी बीवी का किरदार निभा चुकी हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि जब उन्होंने दूसरे धर्म शादी की थी तो लोगों ने उसे 'लव जिहाज' का नाम दिया था. साथ ही ये भी कहा था कि 'उनके बच्चे आईसिस ज्वॉइन करेंगे.'
कौन हैं ये एक्ट्रेस?
ये एक्ट्रेस कोई और नहीं प्रियामणि हैं. प्रियामणि ने मशहूर डायरेक्टर मुस्तफा राज से शादी साल 2017 में की थी. एक्ट्रेस ने कहा कि शादी के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उनके लिए खूब नफरत भरे पोस्ट किए. ऐसा सिर्फ इसलिए क्योंकि हम दोनों अलग-अलग धर्म के थे.प्रिया ने ये भी कहा कि वो आजतक इन निगेटिव कमेंट को फेस करती हैं.
सगाई के बाद लोग कहने कहने लव जिहाज
प्रियामणि ने कहा कि 'जब हम लोगों ने सगाई का ऐलान किया तो लोगों ने इस हैप्पी मोमेंट में भी नकारात्मक फैलाने लगे. मुझे नहीं पता क्यों और किस वजह से लोग इस तरह की नफरत फैलाने वाले बातें करने लगे. यहां तक कि लोगों ने ये भी कहा कि अगर उनके बच्चे होंगे तो वो आईसिस ज्वॉइन करेंगे. ये सब बातें एक्ट्रेस ने फिल्मफेयर से बातचीत के दौरान कही.'
शाहरुख खान का शॉकिंग फैसला, 200 करोड़ का 'मन्नत' छोड़कर किराए के मकान में होंगे शिफ्ट
10 में से 9 कमेंट होते है धर्म पर
एक्ट्रेस ने कहा कि 'मुझे नहीं पता कि लोग ऐसा क्यों करते हैं. लेकिन इतना जरूर है कि आज भी कोई पोस्ट करूं तो 10 में से 9 कमेंट तो सिर्फ धर्म को लेकर होते हैं. हालांकि मैं इन सब चीजों को नहीं बढ़ाना चाहती. मैं उन लोगों को बिल्कुल भी तवज्जो नहीं देना चाहती जो ऐसा करते हैं. ये वैसा है जैसे कुछ लोग आपके पीछे लैपटॉप और फोन लेकर बैठे. इस उम्मीद में कि वो मैसेज करेंगे और आपके जवाब का इंतजार कर रहे हैं.'