Varun Dhawan ने महाशिवरात्रि पर अपकमिंग फिल्म 'पिंटू की पप्पी' के 'शिवोहम' पर डांस किया. इस गाने में वरुण की भोलेनाथ के लिए भक्ति नजर. जिसमें उनके साथ गणेश आचार्य और सुशांत ठमके भी दिखे.
Trending Photos
Varun Dhawan Dance on Mahashivratri: महाशिवरात्रि पर एक्टर वरुण धवन, कोरियोग्राफर गणेश आचार्य और सुशांत ठमके के साथ 'पिंटू की पप्पी' के गाने 'शिवोहम' पर थिरके. एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर प्रशंसकों को शुभकामनाएं दीं. शिवोहम' गणेश आचार्य की अपकमिंग फिल्म 'पिंटू की पप्पी' की एक बेहतरीन रचना है. इस गीत को राहुल सक्सेना ने गाया है, जिसके संगीत को शफकत अली ने तैयार किया है और गीत के बोल कुमार निग्रंथ ने लिखे हैं. भगवान शिव को समर्पित गीत काफी एनर्जेटिक है, जिसके लिए वरुण धवन, गणेश आचार्य और सुशांत थामके एक साथ आए.
'शिवोहम' गाने पर वरुण का डांस
वरुण धवन ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, 'महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं.' गाने को लेकर एक्साइटेड गणेश आचार्य ने बताया, 'वरुण के साथ डांस करना हमेशा आनंददायक होता है. उनकी एनर्जी शानदार है जो 'शिवोहम' जैसे गाने के लिए परफेक्ट है. यह गीत मेरे दिल के बहुत करीब है, क्योंकि यह विशेष रूप से भगवान शिव को समर्पित है और महाशिवरात्रि का त्योहार इसे और भी खास बनाता है.'
एक अलग एक्सपीरियंस
सुशांत ने कहा, 'वरुण सर और गणेश सर के साथ 'शिवोहम' जैसे दिव्य गीत पर परफॉर्म करना एक ऐसा अनुभव है जिसे मैं हमेशा संजोकर रखूंगा. महाशिवरात्रि शक्ति, भक्ति और आस्था का त्योहार है और यह गीत उस भावना का प्रतीक है. मुझे उम्मीद है कि दर्शक वही ऊर्जा और समर्पण महसूस करेंगे, जो हमने इसे करते समय महसूस किया था.'
21 मार्च को होगी रिलीज
'पिंटू की पप्पी' में सुशांत ठमके, विजय राज, मुरली शर्मा, सुनील पाल, अली असगर, पूजा बनर्जी, अदिति सांवल, रिया एस सोनी, उर्वशी चौहान, प्युमोरी मेहता दास, मुक्तेश्वर ओझा और गणेश आचार्य समेत कई शानदार कलाकार हैं. 'पिंटू की पप्पी' 21 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. शिव हरे ने फिल्म के निर्देशन के साथ कहानी भी लिखी है.
इनपुट- एजेंसी