एक दूजे के हुए प्राजक्ता कोली और वृषांक, शादी के बाद शेयर की पहली PHOTO
Advertisement
trendingNow12660882

एक दूजे के हुए प्राजक्ता कोली और वृषांक, शादी के बाद शेयर की पहली PHOTO

Prajakta Koli की शादी की पहली तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में प्राजक्ता पति वृषांक के साथ नए सफर की शुरुआत करने से पहले काफी खुश दिखीं.

 

प्राजक्ता कोली और वृषांक

Prajakta Koli Wedding: 31 साल की फेमस यूट्यूबर प्राजक्ता कोली शादी के बंधन में बंध गई हैं. प्राजक्ता और वृषांक खनाल की वेडिंग की पहली तस्वीरें सामने आ गई हैं जिसे हसीना ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की. तस्वीरों में प्राजक्ता और वृषांक एक दूसरे संग कलर मैचिंग आउटफिट में दिखे.

मैचिंग आउटफिट में दूल्हा-दुल्हन
इस मौके पर वृषांक व्हाइट कलर की शेरवानी के साथ उसी रंग की पगड़ी में दिखे. वहीं, प्राजक्ता इस मौके पर गोल्डन कलर का लहंगा चोली पहने और गले में वरमाला डाले नजर आईं. इसके साथ ही गले में भारी चोकर हार और ओपन हेयर के साथ मांग टीका लगाए दिखीं.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Prajakta Koli (@mostlysane)

लिखा ये कैप्शन

शादी की पहली तस्वीरों को शेयर करते हुए वृषांक ने कैप्शन में सिर्फ शादी की तारीख और साथ में हार्ट वाला आइकन बनाया. फोटो में न्यूली कपल एक दूजे के साथ हंसता-खिलखिलाते और मुस्कुराते हुए दिखे. साथ ही दोनों डांस करते हुए नजर आए. इन दोनों की ये शादी करजत में हुई. शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन 23 फरवरी से शुरू हो गए थे. 

हल्दी फोटोज में लगीं खूबसूरत
इससे पहले प्राजक्ता और वृषांक ने हल्दी की तस्वीरें शेयर की थीं. इन तस्वीरों में प्राजक्ता हल्दी लगाए क्रीम कलर के आउटफिट में नजर आई. वहीं वृषांक भी मैचिंग ड्रेस में दिखे. दोनों की इन तस्वीरों पर फैंस ने भर-भरके प्यार उड़ेला. यहां तक एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने भी दोनों को सोशल मीडिया पर बधाई दी.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Prajakta Koli (@mostlysane)

अनिल कपूर की ऑनस्क्रीन मां का हुआ बुरा हाल, हाथ में बैसाखी पकड़े व्हीलचेयर पर हुईं स्पॉट, 500 से ज्यादा फिल्मों में किया काम

 

नेपाल के रहने वाले हैं वृषांक 
रिपोर्ट्स के मुताबिक प्राजक्ता के पति वृषांक नेपाल के खूबसूरत शहर काठमांडू के रहने वाले हैं. इनकी पढ़ाई लिखाई इंग्लैंड के कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से हुई है. प्राजक्ता की बात करें तो सोशल मीडिया पर उनके 6.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं. इनका हर पोस्ट मिनटों में वायरल  हो जाता है. साथ ही इनके फैंस खूब कमेंट्स भी करते हैं. 

 

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

 

 
  

Trending news