Nagpur Crime: महाराष्ट्र के नागपुर जिले में एक 19 साल के युवक ने अपने पिता की हत्या कर दी. इसके पीछे वजह भी हैरान करने वाली थी. पिता का अपनी पत्नी यानी युवक की मां के साथ दुर्व्यवहार करना इस वारदात का कारण बना.
Trending Photos
Nagpur Crime: महाराष्ट्र के नागपुर जिले में एक 19 साल के युवक ने अपने पिता की हत्या कर दी. इसके पीछे वजह भी हैरान करने वाली थी. पिता का अपनी पत्नी यानी युवक की मां के साथ दुर्व्यवहार करना इस वारदात का कारण बना. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है.
घर लौटते ही दिखा पिता का बर्ताव
यह घटना नागपुर जिले के कोंढाली शहर की है जो जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर स्थित है. आरोपी अंशुल उर्फ गौरव बाबाराव जयपुरकर एक वाहन मिस्त्री है. बुधवार को दोपहर के भोजन के लिए जब वह अपने घर पहुंचा तो उसने देखा कि उसके पिता बाबाराव मधुकर जयपुरकर (52) उसकी मां के साथ दुर्व्यवहार कर रहे थे.
गुस्से में काबू नहीं रख सका बेटा
अंशुल अपने पिता की इस हरकत को देखकर बेहद गुस्से में आ गया. वह पहले भी अपने पिता की शराब पीने की आदत और बेरोजगारी से परेशान था. जब उसने देखा कि उसकी मां के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है तो वह खुद को रोक नहीं पाया. गुस्से में आकर उसने पास में रखा लकड़ी का एक टुकड़ा उठाया और सीधे अपने पिता के सिर पर वार कर दिया.
मौके पर ही हो गई मौत
लकड़ी से लगा जोरदार प्रहार इतना घातक साबित हुआ कि बाबाराव जयपुरकर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. परिवार के अन्य लोग और पड़ोसी आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी अंशुल को हिरासत में ले लिया. पूछताछ में अंशुल ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि उसके पिता शराब के आदी थे और किसी भी तरह का काम नहीं करते थे.
पिता की आदतों से पहले से था परेशान
अंशुल ने पुलिस को बताया कि उसके पिता की यह आदत कोई नई नहीं थी. वे अक्सर शराब के नशे में अपनी पत्नी के साथ मारपीट और गाली-गलौज करते थे. अंशुल इस बात से काफी परेशान था. लेकिन जब उसने अपनी मां के साथ दुर्व्यवहार होते देखा तो वह अपना गुस्सा रोक नहीं पाया और उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया.
पुलिस कर रही जांच
कोंढाली पुलिस ने आरोपी अंशुल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस अब यह जांच कर रही है कि घटना के समय घर में और कौन-कौन मौजूद था और क्या यह हत्या अचानक गुस्से में हुई या फिर पहले से कोई रंजिश थी.
(एजेंसी इनपुट के साथ)