REET 2025: राजस्थान में शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के आवेदन दिसंबर से शुरू होने जा रहे हैं. जल्द ही इसका नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. पढ़िए पूरी खबर..
Trending Photos
REET Exam 2025: ऐसे युवा जो राजस्थान में शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए काम की खबर है. राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 के लिए जल्द ही आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी जाएगी. जानकारी के मुताबिक रीट 2025 के लिए नोटिफिकेशन 25 नवंबर तक जारी हो जाएगा. इसके बाद कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर rajeduboard.rajasthan.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. अगर आप भी इस साल रीट परीक्षा में सामिल होने जा रहे हैं, तो यहां पढ़ें इससे जुड़ी डिटेल्स...
रीट 2025 परीक्षा
राजस्थान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि लंबे समय से रीट नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में 25 नवंबर तक नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा. शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए 1 दिसंबर से आवेदन शुरू होगी. रीट परीक्षा का आयोजन अगले साल फरवरी में किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक इस बार भी रीट परीक्षा का आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर की ओर से ही किया जाएगा.
रीट परीक्षा 2025 पैटर्न
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा राजस्थान रीट परीक्षा फरवरी 2025 में आयोजित की जाएगी. ऐसे में इसके लिए तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को परीक्षा पैटर्न के बारे में जानकारी होना जरूरी है. हर पेपर में 150 अंकों के 150 सवाल पूछे जाते हैं, जिन्हें हल करने के लिए 2.30 घंटे का समय मिलता है. रीट परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी.
ऐसे करें रीट 2025 परीक्षा के लिए आवेदन
रीट 2025 के लिए नोटिफिकेशन आने के बाद उम्मीदवार इन स्टेप्स के जरिए आवेदन कर सकेंगे.
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाना होगा.
यहां होमपेज पर रीट 2025 ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें.
रीट 2025 आवेदन लिंक एक्टिव होने के बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें.
अब आवेदन के लिए मांगी गई डिटेल्स दर्ज करें.
सभी जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करके सबमिट करें.
रीट 2025 परीक्षा फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकाल लें.