IDBI Vacancy 2025: बैंक में नौकरी करना चाहते हैं, तो आईडीबीआई ने वैकेंसी निकाली हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है. बैंक ने पीजीडीबीएफ के जरिए जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के लिए भर्ती निकाली हैं. यहां जानिए इस भर्ती से जुड़ी तमाम जरूरी बातें...
Trending Photos
IDBI Bank Junior Assistant Manager Recruitment 2025: ऐसे युवा जो बैंक में नौकरी करने की ख्वाहिश रखते हैं, उनके लिए अच्छी अपॉर्चुनिटी है.तारी भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (IDBI) ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके मुताबिक यहां जूनियर असिस्टेंट मैनेजर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने जा रही हैं. कैंडिडेट्स आईडीबीआई बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट idbibank.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार यहां दी गई डिटेल्स को नोट करके रख सकते हैं.
आईडीबीआई पीजी डिप्लोमा
बता दें कि आईडीबीआई बैंकिंग और फाइनेंस में 1 साल का पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा के लिए युवा, डायनेमिक ग्रेजुएट्स से आवेदन आमंत्रित करता है. इसके तहत संबंधित परिसर में 6 महीने की क्लासरूम स्टडी, 2 महीने की इंटर्नशिप और आईडीबीआई बैंक की ब्रांचेस/ऑफिस/सेंटर्स में 4 महीने का ऑन जॉब ट्रेनिंग शामिल है.
आवेदन शुल्क
आईडीबीआई में जूनियर असिस्टेंट मैनेजर पदों के लिए आवेदन करने वाले सभी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 1,050 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को केवल 250 रुपये आवेदन शुल्क दना होगा. एप्लीकेशन फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, आईएमपीएस, कैश कार्ड/मोबाइल वॉलेट का इस्तेमाल करके किया जा सकता है.
आवेदन के लिए जरूरी योग्यताएं
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री होनी चाहिए.
निर्धारित आयु सीमा
इसके साथ ही जूनियर असिस्टेंट मैनेजर पदों के लिए आवेदकों की न्यूनतम आयु 20 होनी चाहिए और अधिकतम आयु 25 साल निर्धारित की गई है.
ऐसे किया जाएगा सिलेक्शन
जूनियर असिस्टेंट मैनेजर पदों के लिए आयोजित होने वाली चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन के तहत सबसे पहले कैंडिडेट्स का टेस्ट लिया जाएगा. इस ऑनलाइन टेस्ट में क्वालिफाई होने वाले कैंडिडेट्स को पर्सनल इंटरव्यू के लिए इनवाइट किया जाएगा. ऑनलाइन टेस्ट ऑब्जेक्टिव टाइप नेचर का होगा. इस परीक्षा में माइनस मार्किंग भी होगी. हर गलत जवाब पर उस प्रश्न के लिए निर्धारित अंकों में से एक चौथाई या 0.25 अंक काट लिए जाएंगे.