REET 2024 के लिए करना है रजिस्ट्रेशन, तो आपके लिए आया है ये लेटेस्ट अपडेट
Advertisement
trendingNow12554208

REET 2024 के लिए करना है रजिस्ट्रेशन, तो आपके लिए आया है ये लेटेस्ट अपडेट

BSER REET Exam 2024: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवार इन स्टेप का पालन कर सकते हैं.

REET 2024 के लिए करना है रजिस्ट्रेशन, तो आपके लिए आया है ये लेटेस्ट अपडेट

REET 2024 Notification: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( आरबीएसई ) ने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) के संबंध में सूचना जारी की है. सूचना के अनुसार रीट 2024 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 16 दिसंबर 2024 से शुरू होगी. इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर लिंक एक्टिव होने के बाद रिजस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें. बोर्ड ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर इस खबर की घोषणा की. बोर्ड ने लिखा, 'राजस्थान बोर्ड: 16 दिसंबर से 15 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन. रीट परीक्षा 27 फरवरी 2025 को होगी.'

REET 2024: पंजीकरण के स्टेप

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवार इन स्टेप का पालन कर सकते हैं.

  • कैंडिडेट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट, यानी rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर, ' REET 2024 Registration' (एक बार यह एक्टिव होने के बाद) पढ़ने वाले लिंक पर क्लिक करें.

  • स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा.

  • खुद को रजिस्टर करें और आवेदन फॉर्म भरने के लिए आगे बढ़ें.

  • जरूरी आवेदन फीस का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें.

  • अपना आवेदन जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट लें.

  • ज्यादा जानकारी के लिए, उम्मीदवारों को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर लगातार चेक करते रखने की सलाह दी जाती है.

REET परीक्षा 2024 ओवरव्यू

  • राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) राज्य भर में सरकारी स्कूल शिक्षक पदों के लिए एक एंट्री गेट है. स्कूल शिक्षा बोर्ड (BSER) REET परीक्षा दो लेवल पर आयोजित करता था. यानी लेवल- I और लेवल- II.

  • पहले आयोजित राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) परीक्षा विज्ञापन के अनुसार लेवल-I परीक्षा मूलतः पहली से पांचवीं के टीचर्स के लिए है तथा लेवल-II परीक्षा छठी से आठवीं के अध्यापकों लिए है.

 Sarkari Naukri Admit Card: यूपी में सरकारी नौकरी के एडमिट कार्ड जारी, ये रहा चेक करने का डायरेक्ट लिंक

Sarkari Naukri: ITBP में निकली हैं सरकारी नौकरी, ये है एलिजिबिलिटी, एप्लिकेशन प्रोसेस, वैकेंसी और नोटिफिकेशन का लिंक

Trending news