CUET PG 2025 का शेड्यूल जारी, कोई दिक्कत हो तो इस नंबर पर कर लीजिए फोन
Advertisement
trendingNow12663113

CUET PG 2025 का शेड्यूल जारी, कोई दिक्कत हो तो इस नंबर पर कर लीजिए फोन

CUET PG Datesheet 2025: CUET PG डेट शीट में एग्जाम डेट्स, परीक्षा के दिन के दिशानिर्देश और अन्य जरूरी निर्देश जैसी डिटेल शामिल हैं.

CUET PG 2025 का शेड्यूल जारी, कोई दिक्कत हो तो इस नंबर पर कर लीजिए फोन

CUET PG Subject Wise Schedule: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट - पोस्टग्रेजुएट (CUET PG 2025) के लिए सब्जेक्ट वाइज एग्जाम डेट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी हैं. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 2 जनवरी से शुरू हुई थी, जिसकी आखिरी तारीख 8 फरवरी थी. प्रवेश परीक्षा 13 मार्च से 1 अप्रैल तक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी.

CUET PG डेट शीट में एग्जाम डेट्स, परीक्षा के दिन के दिशानिर्देश और अन्य जरूरी निर्देश जैसी डिटेल शामिल हैं. परीक्षा 90 मिनट लंबी होगी, जो तीन शिफ्ट में आयोजित की जाएगी, और इसमें 157 सब्जेक्ट शामिल होंगे. इसके लिए कुल 4,12,024 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.

पेपर का मीडियम

  • CUET PG 2025 का पेपर निम्नलिखित को छोड़कर द्विभाषी (अंग्रेजी और हिंदी) होगा.

  • भाषा पेपर - संबंधित भाषा के मुताबिक.

  • एमटेक/ हायर साइंस पेपर - केवल इंग्लिश

  • आचार्य पेपर - केवल संस्कृत, भारतीय ज्ञान प्रणाली और बौद्ध दर्शन को छोड़कर, जो त्रिभाषी (हिंदी/ संस्कृत/ अंग्रेजी) होगी.

  • हिंदू स्टडीज - हिंदी और अंग्रेजी.

  • सिटी इंटिमेशन स्लिप और जरूरी निर्देश

सिटी इंटिमेशन स्लिप एग्जाम डेट से लगभग 10 दिन पहले NTA की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.

CUET PG 2025 के संबंध में किसी भी सवाल या सहायता के लिए, उम्मीदवार कॉन्टेक्ट कर सकते हैं:

क्विक रिवीजन के लिए टॉपर्स यूज करते हैं ये 9 टिप्स, एक बार चुपके से आप भी मार लीजिए नजर

फोन: 011-40759000 / 011-69227700
ईमेल: helpdesk-cuetpg@nta.ac.in
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे लेटेस्ट अपडेट के लिए NTA की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in और exams.nta.ac.in/CUET-PG/ पर नियमित रूप से विजिट करते रहें.

Check subject-wise schedule here

IIT-JEE में लाए AIR 1, फिर IIT बॉम्बे छोड़ लिया दुनिया के नं 1 इंस्टीट्यूट में एडमिशन

अगर आपने CUET PG 2025 के लिए अप्लाई किया है, तो NTA ने परीक्षा की तारीखें जारी कर दी हैं. परीक्षा 13 मार्च से 1 अप्रैल तक होगी. आप वेबसाइट पर जाकर अपना सब्जेक्ट वाइज शेड्यूल देख सकते हैं. ज़्यादातर पेपर हिंदी और अंग्रेजी में होंगे, लेकिन कुछ पेपर सिर्फ़ एक भाषा में होंगे. परीक्षा से 10 दिन पहले आपको पता चल जाएगा कि आपका सेंटर कहां है. अगर कोई सवाल है, तो आप NTA को फ़ोन या ईमेल कर सकते हैं.

वो 5 डिग्री कोर्स, जिन्हें करके आप कमा सकेंगे करोड़ों में सैलरी, होंगे आपके सभी सपने पूरे

Trending news