सूट-बूट, टाई-बेल्ट पहन टिकट चेक कर रहा था TTE, दूसरे TTE ने देखते ही बुलाई पुलिस, सच्चाई जान अधिकारियों के उड़ गए होश
Advertisement
trendingNow12663586

सूट-बूट, टाई-बेल्ट पहन टिकट चेक कर रहा था TTE, दूसरे TTE ने देखते ही बुलाई पुलिस, सच्चाई जान अधिकारियों के उड़ गए होश

PNBE CSMT SF EXP: सूट-बूट और टाई में एकदम असली दिखने वाले इस शख्स को देखकर कोई भी धोखा खा सकता था, लेकिन ट्रेन में मौजूद असली TTE को शक हुआ.

सूट-बूट, टाई-बेल्ट पहन टिकट चेक कर रहा था TTE, दूसरे TTE ने देखते ही बुलाई पुलिस, सच्चाई जान अधिकारियों के उड़ गए होश

Indian Railway: पटना से मुंबई जा रही पटना-सीएसटीएम CSMT सुविधा एक्सप्रेस (82355) में बुधवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. ट्रेन के स्लीपर कोच संख्या 5 में एक व्यक्ति TTE के वेष में यात्रियों से टिकट चेक कर रहा था. 

सूट-बूट और टाई में एकदम असली दिखने वाले इस शख्स को देखकर कोई भी धोखा खा सकता था, लेकिन ट्रेन में मौजूद असली TTE को शक हुआ. जब असली TTE ने उससे पूछताछ की, तो पता चला कि यह व्यक्ति रेलवे का कर्मचारी नहीं है, बल्कि एक फर्जी TTE है.

पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन के DRM ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए कहा, "TTE ने तुरंत इस मामले की सूचना वाणिज्य नियंत्रण कक्ष, डीडीयू मंडल को दी. ट्रेन के डीडीयू जंक्शन पहुंचते ही वाणिज्य विभाग के अधिकारियों ने फर्जी TTE को पकड़ लिया और आगे की कार्रवाई के लिए राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) को सौंप दिया."

महाकुंभ पर चली 16 हजार ट्रेनें

प्रयागराज महाकुंभ के समापन के अगले दिन रेल कर्मियों का अभिनंदन करने यहां पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि महाकुंभ के दौरान 13,000 ट्रेनें चलाने की योजना थी, लेकिन 16,000 से अधिक ट्रेनें चली हैं. यहां संवाददाताओं से बातचीत में रेल मंत्री ने कहा, "16,000 से अधिक ट्रेनों के जरिए 4.5 से 5 करोड़ यात्रियों को महाकुंभ लाया गया और उन्हें उनके गंतव्यों तक पहुंचाया गया. मैंने सभी रेलकर्मियों को धन्यवाद देना चाहूंगा जिन्होंने एक होकर काम किया."

Trending news