स्टीयरिंग व्हील पर कहीं ये चीज तो नहीं लगवाई आपने, हो सकता है बड़ा हादसा
Advertisement
trendingNow12663579

स्टीयरिंग व्हील पर कहीं ये चीज तो नहीं लगवाई आपने, हो सकता है बड़ा हादसा

Steering Wheel Nobs: स्टीयरिंग व्हील नॉब देखने में तो हार्मलेस नजर आता है लेकिन असल में ये काफी खतरनाक है. चलिए आज हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता देते हैं. 

स्टीयरिंग व्हील पर कहीं ये चीज तो नहीं लगवाई आपने, हो सकता है बड़ा हादसा

Steering Wheel Nobs: स्टीयरिंग व्हील पर कई बार लोग अलग-अलग तरह की एक्सेसरीज लगवा लेते हैं लेकिन इनमें से भी कुछ एक ऐसी हैं जो आपके लिए खतरनाक हो सकती हैं. ऐसी ही एक एक्सेसरी है स्टीयरिंग व्हील नॉब जो देखने में तो हार्मलेस नजर आता है लेकिन असल में ये काफी खतरनाक है. चलिए आज हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता देते हैं. 

स्टीयरिंग व्हील कवर:

कुछ कवर एयरबैग के खुलने में बाधा डाल सकते हैं, जिससे दुर्घटना की स्थिति में चोट लगने का खतरा बढ़ जाता है.
ढीले कवर फिसल सकते हैं, जिससे स्टीयरिंग पर नियंत्रण खो सकता है.

फोन होल्डर या अन्य उपकरण:

ये उपकरण एयरबैग के रास्ते में आ सकते हैं, जिससे गंभीर चोट लग सकती है.
यह ड्राइविंग के दौरान ध्यान भटकाने का भी कारण बनता है.

भारी या नुकीली वस्तुएं:

दुर्घटना की स्थिति में, ये वस्तुएं मिसाइल की तरह उड़ सकती हैं और गंभीर चोट पहुंचा सकती हैं.

स्टीयरिंग व्हील पर स्टिकर या बैज:

कुछ स्टिकर या बैज एयरबैग के खुलने में बाधा डाल सकते हैं.

सेफ्टी टिप्स:

स्टीयरिंग व्हील को हमेशा साफ और बिना किसी रुकावट के रखें.
कोई भी एक्सेसरी लगाने से पहले, सुनिश्चित करें कि यह एयरबैग के कार्य को प्रभावित नहीं करती है.
गाड़ी चलाते समय अपना पूरा ध्यान सड़क पर रखें। किसी भी प्रकार के डिस्ट्रैक्शन से बचें.
यदि आपको अपनी कार के स्टीयरिंग व्हील के बारे में कोई चिंता है, तो किसी योग्य मैकेनिक से सलाह लें.

Trending news