Second Hand Bike: पुरानी बाइक खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान, बाद में नहीं होगा कोई अफसोस!
Advertisement
trendingNow12663055

Second Hand Bike: पुरानी बाइक खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान, बाद में नहीं होगा कोई अफसोस!

Second Hand Bike Purchase Tips: बहुत से ऐसे लोग होते हैं, जिनके पास नई बाइक खरीदने के लिए पैसे नहीं होते हैं, ऐसे में वह सेकंड-हैंड बाइक खरीदने की प्लानिंग करते हैं, ऐसे लोगों को हम आज कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिसे अपनाकर वह एक अच्छी सेकंड-हैंड खरीद सकते हैं. 

Second Hand Bike: पुरानी बाइक खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान, बाद में नहीं होगा कोई अफसोस!

Second Hand Bike Purchase Tips: अगर आप भी सेकंड-हैंड सुपरबाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो पहले इस खबर पर एक नजर डाल लें. इसमें हम आपको कुछ ऐसे टिप्स और ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिसमें आपको सेकंड-हैंड बाइक खरीदने से पहले किन-किन बातों का ध्यान रखना है उसके बारे में एक आइडिया मिल जाएगा. अगर आप हमारे द्वारा बताए गए टिप्स को फॉलो करते हैं तो बाइक खरीदने के बाद आपको कभी भी पछतावा नहीं होगा. आइए जानते हैं. 

बाइक की टेस्ट राइडिंग
सेकंड-हैंड बाइक खरीदने से पहले केवल फोटो देखकर फैसला ना लें, हमेशा बाइक को खुद सामने से देखें. इसके साथ-साथ बाइक की टेस्ट राइडिंग भी लें. 

बाइक के कागजात 
सेकंड-हैंड बाइक खरीदने से पहले गाड़ी के सभी दस्तावेज, जैसे रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC), इंश्योरेंस की जांच करें. इसके साथ-साथ ये भी देखें कि उस बाइक का आपसे पहले कितने लोग मालिक थे. 

बाइक का टायर
बाइक खरीदने से पहले उसके टायर की कंडीशन की जांच करें. बाइक का टायर इस बात का सबूत होता है कि आपसे पहले जिसके पास वह बाइक थी, उसने उसे किस तरह से चलाया है. 

बाइक का बॉडी पैनल
बाइक को लेने से पहले उसके बॉडी पैनल को भी ध्यान से देखें. क्योंकि अक्सर हादसे में बाइक के बॉडी पैनल को नुकसान पहुंचता है और बेचने वाला उसे छुपाने की कोशिश करता है. 

बाइक का इंजन
बाइक के ब्रेक, क्लच, लीवर और हैंडलबार को भी ध्यान से देखें, इसके साइड में अगर ज्यादा खरोच दिखे तो बाइक को खरीदने से परहेज करें. इसके अलावा बाइक के इंजन की जांच करना बेहद जरूरी है. 

बाइक की सर्विसिंग
अक्सर बाइक बेचने वाला आपको बहलाने की कोशिश करेगा कि मैंने बाइक की हाल में ही सर्विसिंग कराई है. लेकिन आप उनकी बातों पर यकीन ना करें बल्कि खुद सर्विस रिकार्ड की जांच करें. 

मैकेनिक से जांच
अगर इतना कुछ जांचने के बाद भी आपको बाइक में किसी तरह की कोई दिक्कत या शक है तो ऑनर को पूरे पैसे देने से पहले एक बार गाड़ी को किसी अच्छे मैकेनिक ये चेक करा लें. इसके बाद ही बाइक की फूल पेमेंट करें. 

ओनरशिप
यहां इस बात का खास ख्याल रखें कि बाइक की ओनरशिप अपने नाम पर ट्रांसफर करवाना सबसे अहम काम है. 

Trending news