Car Driving Safety Tips: बात चाहे बाइक पर हेलमेट लगाने की हो, या फिर कार में सीट बेल्ट, लोग अपनी जान से ज्यादा फाइन के डर से इन नियमों का पालन करते हैं, लेकिन भारत में बहुत से लोगों को ये नहीं पता होता है कि अगर वह सीट बेल्ट नहीं लगाएंगे तो उनके साथ बहुत बड़ा हादसा हो सकता है. आइए जानते हैं
Trending Photos
Car Driving Safety Tips: भारत में करोड़ों लोग हर दिन कार में सफर करते हैं. फाइन से बचने के लिए ड्राइविंग सीट पर बैठा शख्स तो सीट बेल्ट लगा लेता है, लेकिन पीछे बैठे लोग कभी भी सीट बेल्ट नहीं पहनते. उन्हें इस बात की समझ ही नहीं होती है कि अगर वह सीट बेल्ट नहीं पहनेंगे तो हादसे के वक्त जब कार की टक्कर होगी तो सीट बेल्ट नहीं पहनने की वजह से उनका एयरबैग काम नहीं करेगा और उन्हें गंभीर चोट का सामना करना पड़ेगा.
एक दूसरे से जुडे़ हैं सीट बेल्ट और एयरबैग्स
कंपनियां कारों में सीट बेल्ट और एयरबैग को इस तरह से डिजाइन करती है, तो हादसे के वक्त कार में बैठे लोगों को दोनों एक साथ बचा सकें, लेकिन जब सवारी सीट बेल्ट ही नहीं पहनता है तो एयरबैग्स भी काम नहीं करते और वह हादसे का शिकार हो जाते हैं.
भारत में 10 में से 3 लोग करते हैं सीट बेल्ट का इस्तेमाल
एक निजी पोर्टल ने एक सर्व किया था, जिसमें पता चला कि भारत में 10 में से सिर्फ 3 यात्री ही ऐसे थे, जिन्होंने सफर के दौरान सीट बेल्ट का इस्तेमाल किया था. लोगों को जागरूक करने के लिए सरकार सड़क सुरक्षा को लेकर लगातार अभियान चलाते रहते हैं. बावजूद इसके लोग इन बातों पर बिल्कुल ध्यान नहीं देते हैं. ट्रैफिक नियमों के मुताबिक भी सड़क पर गाड़ी चलाते वक्त सीट बेल्ट लगाना जरूरी है, लेकिन फाइन से बचने के लिए सिर्फ ड्राइवर सीट पर बैठा शख्स ही सीट बेल्ट का इस्तेमाल करता है, बाकि पीछे बैठे लोग सीट बेल्ट नहीं लगाते हैं.
ध्यान देने वाली बात
यहां इस बात को ध्यान में रखना बहुत जरूरी है कि आपकी गाड़ी जिस रफ्तार से भागती है, उसी रफ्तार में आपका शरीर भी रहता है, अगर अनजाने में आपकी गाड़ी का एक्सीडेंट होता है तो आप उसी स्पीड से अपनी गाड़ी से टकराएंगे, जिस स्पीड में आपकी गाड़ी थी, लेकिन अगर आपने सीट बेल्ट पहना होगा तो वह आपको गाड़ी से टकराने से बचाएगा और उसी के साथ ही सीट बेल्ट पहनने की वजह से वक्त पर एयरबैग्स भी खुल जाएंगे, जिससे आपकी जान को किसी भी तरह का काई खतरा नहीं होगा.